Lipstick Hacks : लिपस्टिक लगाने से पहले जानें ये 7 हैक्स, पाएं सेलिब्रिटी जैसी परफेक्ट लिप्स
Lipstick Hacks : आसान हैक्स से आप अपनी लिपस्टिक को सेलिब्रिटी जैसा लुक दे सकती हैं और हर मौके पर परफेक्ट दिख सकती हैं.
By Shinki Singh | January 29, 2025 6:48 PM
Lipstick Hacks : लिपस्टिक लगाना एक कला है लेकिन परफेक्ट लुक पाने के लिए कुछ टिप्स और हैक्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है. सही तरीके से लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ स्मूद, आकर्षक और लम्बे समय तक सहेजे रहेंगे। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी लिपस्टिक हमेशा परफेक्ट लगे और किसी सेलिब्रिटी की तरह दिखें, तो ये 7 हैक्स आपके लिए हैं।
होंठों की देखभाल: लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर वैसलीन का इस्तेमाल करें और फिर टूथब्रश से हल्के हाथों से ब्रश करें. इससे डेड स्किन हट जाएगी और आपके होंठ मुलायम और खूबसूरत दिखेंगे.
कंसीलर का इस्तेमाल: अगर आपके होंठों का रंग अलग-अलग है तो लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर लगाएं. इससे लिपस्टिक का शेड बेहतर तरीके से उभरेगा.
लिप लाइनर का प्रयोग: लिप लाइनर से होंठों का आकार सही तरीके से मिलेगा और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी. लाइनर का शेड लिपस्टिक से मेल खाता हो यह ध्यान रखें.
ट्रांसफर-प्रूफ लिपस्टिक: लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर पर पाउडर लगाकर अपने होंठों के बीच दबाएं. इससे लिपस्टिक ट्रांसफर नहीं होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.
ओम्ब्रे लुक: ओम्ब्रे लिपस्टिक लुक को पाने के लिए हल्के शेड का लिपस्टिक अपने होंठों के बीच में लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें. यह आपको एक गॉर्जियस लुक देगा.
लिपस्टिक हटाने का सही तरीका: मेकअप रिमूवर के बजाय नारियल तेल का इस्तेमाल करें. यह आपके होंठों को मॉइश्चराइज करेगा और लिपस्टिक को आसानी से हटा देगा.
होंठों को फुलर दिखाने के लिए: अगर आप अपने होंठों को बड़ा और फुलर दिखाना चाहती हैं तो हल्के शेड का इस्तेमाल करें और अपने होंठों के ऊपर के उभरे हिस्से को हाईलाइट करें.