Lipstick vs Lip Gloss: लिपस्टिक या लिप ग्लॉस, जानें कौन सा देगा आपके स्टाइल को परफेक्ट टच
Lipstick vs Lip Gloss : तो चलिए इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और हम आपको बताते हैं क्या है आपके लिये बेस्ट.
By Shinki Singh | April 8, 2025 6:13 PM
Lipstick vs Lip Gloss: मेकअप करना हर लड़की को बेहद पसंद होता है और यह तभी पूरा होता है जब आप अपने होठों पर लिपस्टिक लगाती है.ऐसा हम नहीं कह रहें हैं यह आपने भी महसूस किया होगा कि लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा सा लगता है.कई बार हम इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि लिपस्टिक हमारे होठों के लिये बेस्ट हाेगा या लिप ग्लॉस.तो चलिए इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और हम आपको बताते हैं क्या है आपके लिये बेस्ट.
अगर आपके होंठों काे गहरा, आकर्षक रंग पसंद है तो लिपस्टिक आपकी पहली पसंद होनी चाहिए. यह विभिन्न रेंज और मैट सहित कई फिनिश में उपलब्ध है जो आपके लुक को एक बोल्ड अंदाज देता है.
खासकर जब आपको लंबे समय तक बिना टच-अप के रहना हो तो लिपस्टिक बेहतरीन कवरेज प्रदान करती है.
लिप ग्लॉस आपके होंठों को एक चमकदार और ग्लॉसी फिनिश देता है. यदि आप एक सिंपल और नेचुरल लुक चाहती हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट होगा.
लिप ग्लॉस जल्दी हट सकता है और इसे बार-बार लगाने की आवश्यकता होती है लेकिन यह डेली वियर और हल्की-फुल्की आउटिंग्स के लिए एक आरामदायक हाेता है.इसका हल्का रंग और शाइनी टेक्सचर होंठों को स्वाभाविक रूप से चमकदार बनाता है.
यदि आपको एक दमदार मेकअप लुक चाहिए या आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो लिपस्टिक आपके होंठों को एक प्रभावशाली रंग देगी.
वाइब्रेंट और इंटेंस रंग के लिए लिपस्टिक चुनें जबकि हल्के रंग और शाइन के लिए लिप ग्लॉस बेहतर है.