आज पूरे देश में दिवाली मनाने की तैयारी चल रही है. दरअसल, श्रीराम भक्तों को करीब 500 वर्षों से जिस पल का इंतजार था, रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई. रघुपति राघव राजा राम के मधुर ध्वनि के बीच अयोध्या राम मंदिर में विराजे राम लला. उनका स्वरूप अलौकिक और मन को मोह लेने वाला है. प्रभु राम का श्रृंगार अद्भुत तरीके से किया गया है. उन्होंने सोने और हीरे के आभूषण पहने हैं. उनके श्रृंगार में फूलों को भी शामिल किया गया है. रामलला के इस अद्भुत स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों ने 500 वर्षों का इंतजार किया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजा विधि संपन्न करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा है-अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम! गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा पूजा संपन्न की और उनकी ओर से एक लाल रंग का अंगवस्त्र और चांदी का छत्र चढ़ाया गया है, जिसे वे खुद हाथ में लेकर पूजा स्थल पर पहुंचे हैं. इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.
Also Read: Video: 500 साल बाद विराजेंगे अयोध्या में राम, देखें कैसी है तैयारी
Also Read: Video: चारों तरफ गूंजा राम का नाम, आज रामलला होंगे अयोध्या में विराजमान
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई