Maggie Cheese Balls Recipe: मैगी से बनाएं ये टेस्टी चीज बॉल्स, हर उम्र के लोगों को आएगा पसंद 

Maggie Cheese Balls Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में मैगी से एक टेस्टी और झटपट बनने वाली मैगी चीज बॉल्स की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर बनाकर बच्चों से बड़े तक सभी को खुश कर सकते हैं.

By Priya Gupta | July 14, 2025 11:05 AM
an image

Maggie Cheese Balls Recipe: बच्चों को जब भी कुछ झटपट और टेस्टी खाने का मन करता है, तो सबसे पहले मैगी का नाम आता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी की पसंदीदा है मैगी. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं मैगी से बना एक नया और मजेदार डिश, मैगी चीज बॉल्स की रेसिपी. मैगी चीज बॉल्स को आप शाम के स्नैक्स, बच्चों के टिफिन, पार्टी या शाम की भूख मिटाने के लिए आसानी से बना सकते हैं. इसे बनाना जितना आसान है, इसका स्वाद उतना ही लाजवाब है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में. 

मैगी चीज बॉल्स बनाने के लिए सामग्री 

  • मैगी नूडल्स – 1 पैकेट
  • उबले आलू – 2 (मैश किए हुए)
  • चीज – आधा कप (गार्निश किया हुआ)
  • हरी मिर्च, धनिया – बारीक कटे हुए
  • नमक, लाल मिर्च – स्वादानुसार
  • मैदा – 2 चम्मच  (घोल बनाने के लिए)
  • ब्रेड क्रम्ब्स – 1 कप
  • तेल – तलने के लिए

यह भी पढ़ें- Rumali Roti: मुगलई स्वाद अब घर पर, बनाएं होटल जैसी पतली और नरम रुमाली रोटी

यह भी पढ़ें- Aamras Recipe: आम का सीजन खत्म होने से पहले जरूर बनाएं ये टेस्टी डिश, उंगलियां चाटते रहेंगे बच्चे

मैगी चीज बॉल्स बनाने की विधि

  • सबसे एक पैन में पानी उबालें, उसमें मैगी नूडल्स और मसाला डालकर अच्छी तरह पकाएं. मैगी को बिना ज्यादा पानी के सुखा पकाएं. इसके बाद इसे अलग करके ठंड होने के लिए रख दें. 
  • अब एक बाउल में पकी हुई मैगी, मैश किए हुए आलू, गार्निश किया हुआ चीज, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें.
  • इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें जब तक एक गाढ़ा मिश्रण बन जाए. 
  • अब एक छोटे बाउल में मैदा और थोड़ा पानी मिलाकर पतला घोल बना लें.
  • इसके बाद बॉल्स को घोल में डुबोएं, फिर ब्रेड क्रम्ब्स में रोल करें.
  • इसके बाद अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और धीमी आंच पर बॉल्स को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें. 
  • अब तैयार है आपका गरमागरम मैगी चीज बॉल्स, इसे आप चटनी या मियोनीज के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें- Dahi Bhalla Papdi Chaat: स्ट्रीट स्टाइल दही भल्ला पापड़ी चाट बनाएं अब घर पर, जानें विधि 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version