खुशबू सीधे कैलाश से आ रही है,
तैयारी करो शिव भक्तों
महाशिवरात्रि आ रही है.
शुभ महाशिवरात्रि
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.
शुभ महाशिवरात्रि
शिव के चरणों में बसा है सुख-शांति का राज,
उनकी उपासना से मिलता है हर दुख से निजात,
शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
हो जाए आपके जीवन में खुशियों का आगाज.
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर यह फल नहीं चढ़ाया तो अधूरी रह जाएगी आपकी पूजा, जानें क्या है इस फल का महत्व?
यह भी पढ़ें: Mahashivratri Puja 2025: महाशिवरात्रि पर इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, मनोकामना होगी पूरी
शुभ महाशिवरात्रि
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग,
शुभ महाशिवरात्रि
शिव की महिमा अपरं पार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हजार.
यह भी पढ़ें: Mahashivratri Home Decor Ideas: महाशिवरात्रि पर शिव की कृपा पाने के लिए घर को ऐसे सजाएं, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
शुभ महाशिवरात्रि
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
शुभ महाशिवरात्रि
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
शुभ महाशिवरात्रि
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है,
जो भी जाता हैं,
भोले के द्वार,
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता है.
यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Best Wishes, Quotes, Messages: 15+ से भी ज्यादा महा शिवरात्रि शुभकामनाएं
शुभ महाशिवरात्रि
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
शुभ महाशिवरात्रि
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं,
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता है.
शुभ महाशिवरात्रि
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आएंगे.
शुभ महाशिवरात्रि
ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में जरुर,
महादेव की महाशिवरात्रि आयी है.
शुभ महाशिवरात्रि
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर चमकेगी इन मूलांकों की किस्मत, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद