Mahavir Jayanti 2025 Wishes: धर्म, करुणा और संयम से परिपूर्ण…महावीर जयंती के अवसर पर भेजें ये मंगलकामनाएं और शुभ संदेश 

Mahavir Jayanti 2025 Wishes: महावीर जयंती भगवान महावीर के जन्मदिवस पर हर साल चैत्र के महीने में मनाया जाता है. इस वर्ष ये त्योहार 10 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए अपने जानने वालों कि भेजें ये बधाई संदेश.

By Sweta Vaidya | April 10, 2025 7:30 AM
an image

Mahavir Jayanti 2025 Wishes: महावीर जयंती जैन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. महावीर जयंती हर वर्ष भगवान महावीर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. भगवान महावीर को जैन धर्म का 24वां तीर्थंकर माना जाता है. हर साल ये त्योहार चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष ये त्योहार 10 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं.

Mahavir Jayanti 2025 Wishes

1.भगवान महावीर का आशीर्वाद आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और शांति से भर दे. 

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. अहिंसा परमो धर्मः — भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाएं और जीवन में सच्चे मार्ग पर चलें.

शुभ महावीर जयंती!

3. सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, अस्तेय और अपरिग्रह — भगवान महावीर के पांच व्रत हमारे जीवन को मार्गदर्शन दें.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

4. इस महावीर जयंती पर भगवान महावीर का संदेश आपके जीवन को नई दिशा और ऊर्जा दे.

शुभकामनाओं सहित!

5. चलो अहिंसा और करुणा का दीप जलाएं, भगवान महावीर की शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं.

महावीर जयंती की मंगलकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Happy Mahavir Jayanti 2025: इन आध्यात्मिक संदेशों के जरिए भेजें महावीर जयंती की शुभकामनाएं

6. भगवान महावीर के आदर्श हमें सच्चाई और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दें.

 महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

7. जियो और जीने दो — इस संदेश को अपनाएं और जीवन को सुंदर बनाएं.

महावीर जयंती पर शुभकामनाएं!

8. महावीर स्वामी का त्याग, तप और अहिंसा का मार्ग हम सबके जीवन को प्रकाशमय करें. 

महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

9. महावीर जयंती का यह पावन पर्व आपके जीवन में शांति, प्रेम और सुख समृद्धि लेकर आए. शुभकामनाएं!

10. धर्म, करुणा और संयम से परिपूर्ण हो आपका जीवन. भगवान महावीर के आशीर्वाद से मिले आपको सच्चा सुख.

महावीर जयंती की मंगलकामनाएं!

यह भी पढ़ें: आज मनाई जा रही है महावीर जयंती, क्यों खास है ये दिन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version