सर्दी आते ही घर में गीजर से लेकर कई बिजली के उपकरण यूज होने लगते हैं लिहाजा विंटर सीजन में बिजली का बिल अलग ही झटका देता है. ऐसे में अगर कुछ आसान उपाय आपके इस प्रॉब्लम का सोल्युशन निकाल सकते हैं.
खिड़की या दरवाजे के दरारें बंद करें : खिड़की या दरवाजे में जरा-सी भी दरार है, तो इससे ठंडी हवा अंदर आ सकती है. ऐसे में इसे बंद करने के लिए आप स्पंज या फिर कोई कपड़ा लगा सकते हैं. इससे हवा बाहर से अंदर ना आ पायेगी और कमरे की गर्माहट बरकरार रहेगी. आप चाहें, तो खिड़कियों को बबल रैप से कवर कर सकते हैं. यह घर में ठंडी हवा को आने से रोकता है.
खिड़की पर लगाएं मोटे पर्दे : पर्दे घर को खूबसूरत लुक देते हैं. साथ ही सर्दियों में यही पर्दे रूम को गर्म भी रखते हैं. सर्दियों में बाहर की ठंडी हवा को घर में आने से रोकने के लिए आप खिड़की पर मोटे पर्दे लगाएं. सर्दियों में घर के लिए गाढ़े रंग के पर्दों का चुनाव कर सकते हैं. इससे ठंड कमरे में प्रवेश नहीं कर पाती है व रूम काफी समय तक गर्म रह सकता है.
वुलन बेडशीट बिछाएं : वैसे तो आजकल वुलन बेडशीट्स आने लगी हैं. उन्हें बेड पर बिछाने से बिस्तर ठंडा नहीं लगता. अगर आपके पास ये बेडशीट नहीं है, तो कमरे को गर्म रखने के लिए बेड पर मोटा कंबल बिछाएं. यह तरीका आपको एकदम से गर्मी का अहसास देगा.
हॉट वॉटर बैग यूज करें : सर्दियों में खुद को गर्म रखने के लिए हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल भी सबसे कारगर उपाय हो सकता है. खासकर सोते समय बेड पर हॉट वॉटर बैग रखने से आपका बिस्तर गर्म रहता है और आपको ठंड भी नहीं लगती है. यह सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी बेहतरीन तरीका है.
फर्श पर दरी बिछाएं : सर्दी के मौसम में घर का फर्श सबसे अधिक ठंडा रहता है. ऐसे में पैरों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए आप फ्लोर पर रग्स (दरी) बिछा सकते हैं. इससे आपको ठंडी कम लगेगी. साथ ही रग्स से आपके घर का लुक भी काफी निखर कर सामने आयेगा.
धूप के लिए खिड़की खोल कर रखें : सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग अक्सर घर के खिड़की दरवाजे बंद रखते हैं, लेकिन दिन में कमरे की खिड़कियां खोलने से धूप अंदर आती है, जिससे आपका कमरा गर्म हो जाता है. वहीं, धूप जाने के बाद खिड़की बंद करके आप कमरे की गरमाहट बरकरार रख सकते हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई