आज होली देश भर में धूमधाम से मनायी जा रही हैं. टोलियों में लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर आपस में में रंग खेल रहे हैं. लेकिन ऐसी कुछ चीजों को और जोड़ कर होली के रंग को रंगीन बना सकते हैं. जानें
घर में ही बनाएं हर्बल रंग
घर में ही आप लाल सूखा गुलाल बना सकते हैं. इसके लिए आपको लाल चंदन की लकड़ी के पाउडर में सूखे लाल गुड़हल के फूल को पीस कर मिलाना होगा. गीला लाल रंग बनाने के लिए चार चम्मच लाल चंदन पाउडर को पांच लीटर पानी में डाल कर उबालिये, फिर इसका यूज पानी में थोड़ा-थोड़ा डाल कर करें. अनार के दानों को पानी में उबालने से भी गाढ़ा लाल रंग आता है.
हरा सूखा रंग बनाने के लिए मेहंदी पाउडर प्रयोग कर सकते हैं. गुलमोहर की पत्तियों को सुखा कर भी चमकदार हरा गुलाल तैयार किया जा सकता है. गीला हरा रंग दो चम्मच मेंहदी चूर्ण को एक लीटर पानी में घोल कर हरा रंग तैयार कर सकते हैं. पीला सूखा रंग बनाने के लिए दो चम्मच हल्दी पाउडर को पांच चम्मच बेसन में मिलाएं. इसके अलावा गेंदे के फूल को सुखाकर उसके पाउडर से भी पीला रंग तैयार कर सकते हैं.
इन बातों का रखना ध्यान
– गुलाल हमेशा हर्बल वाला ही लगाएं, ये स्कीन के लिए ज्यादा नुकसानदेह नहीं होते.- दूसरों के पास अगर हर्बल गुलाल नहीं है तो अपने ही गुलाल से लगाने को कहें
– होली में किसी को भी जबरन रंग नहीं लगाना और न ही जबरन गुब्बारे चलाना चाहिए.
– बच्चों को पानी वाली होली से दूर रखें.
– सूखी होली खेलें, क्योंकि इससे संक्रमण से बचा जा सकता है.
– कोरोनावायरस ज्यादा दूरी तक नहीं जा सकता है, इसलिए दूर बनाकर होली खेलें.
– भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें.
– सामान्य फ्लू के लक्षण होने पर भी सर्तक रहें, नजरअंदाज घातक हो सकता है.
– घर पर ही एक-दूसरे के साथ होली खेलें.
– बाहर निकल कर होली खेलना चाहते हैं, ताे मास्क का उपयोग करें. सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई