Makeup Melting Problem in Summer: गर्मियों में मेकअप क्यों काला पड़ता है- 5 गलतियां जो बना देती हैं आपका लुक बिगड़ा हुआ

Makeup Melting Problem in Summer: गर्मी में मेकअप बार-बार काला पड़ जाता है? जानें वो 5 गलतियां जो आपका लुक खराब कर देती हैं.

By Pratishtha Pawar | April 26, 2025 1:25 PM
an image

Makeup Melting Problem in Summer: गर्मी के मौसम में लड़कियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है पसीने और पिघलते हुए मेकअप से.  सुबह-सुबह किया गया खूबसूरत मेकअप कुछ ही घंटों में बहने लगता है और चेहरा बदरंग व ऑयली दिखने लगता है. दरअसल, इसकी वजह है कुछ आम मेकअप मिस्टेक्स, जिन्हें आप रोजाना दोहराती हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप गर्मी में भी लंबे समय तक टिका रहे और काला न पड़े, तो इन 5 गलतियों से बचना जरूरी है.

1. Makeup Melting Problem in Summer: पाउडर से पहले सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल न करना

कई बार महिलाएं मेकअप के बाद फेस को पाउडर से सेट तो कर लेती हैं, लेकिन सेटिंग स्प्रे लगाना भूल जाती हैं. सेटिंग स्प्रे मेकअप को लॉक करने का काम करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है.  इसकी गैरमौजूदगी में पसीना मेकअप को धीरे-धीरे खराब करने लगता है.

2. हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल

गर्मियों में भारी और क्रीमी फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से मेकअप चेहरों पर टिकता नहीं.  पसीने के कारण फाउंडेशन बह जाता है और स्किन पर धब्बे छोड़ देता है, जिससे चेहरा काला या मैला दिखता है. गर्मियों में हमेशा लाइटवेट, मैट और वॉटरप्रूफ फाउंडेशन या बीबी क्रीम का ही इस्तेमाल करें.

Also Read: 7 Bridal Makeup Tips Before Wedding: ब्राइडल मेकअप करवाने से पहले याद में रखें ये बातें, वरना हो सकता है पछतावा

3. बिना प्राइमर लगाए मेकअप करना

गर्मी के मौसम में सबसे पहली गलती होती है बिना प्राइमर के मेकअप करना.  प्राइमर आपकी स्किन और मेकअप के बीच एक परत बनाता है, जिससे पसीने के बावजूद मेकअप जल्दी नहीं बहता.  ये ऑयल कंट्रोल करने में भी मदद करता है. अगर आप इसे स्किप करती हैं, तो मेकअप जल्दी पिघलने लगता है और चेहरा पैची दिखने लगता है.

Also Read: 3 Trending Lipstick Shades: अब रेड और पिंक नहीं! ये 3 शेड्स बने हर लड़की की पहली पसंद…जानें क्यों ये ट्रेंड में हैं

4. ऑयली स्किन की केयर न करना

अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप उसे कंट्रोल नहीं करती हैं, तो गर्मी में पसीना और सीबम मिलकर मेकअप को बहा देते हैं.  इससे मेकअप ब्लैकिश दिखने लगता है.  ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री मॉइस्चराइज़र, मैट प्राइमर और ब्लॉटिंग पेपर्स का इस्तेमाल करें.

Also Read: 5 Beauty Tips for Brides Before Marriage: शादी से पहले दुल्हन ध्यान दे इन 5 ब्यूटी टिप्स पर, चांद सा निखरेगा रंग

5. सही प्रोडक्ट्स का चुनाव न करना

हर सीजन के लिए अलग मेकअप प्रोडक्ट्स होते हैं.  अगर आप सर्दियों वाले हेवी प्रोडक्ट्स गर्मी में इस्तेमाल करती हैं, तो ये स्किन पर बैठते नहीं और मेल्ट होने लगते हैं.  गर्मियों में वॉटरप्रूफ, स्मज-फ्री और लाइटवेट प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.


गर्मी में मेकअप काला पड़ने और पिघलने की समस्या आम है, लेकिन अगर आप ऊपर बताई गई गलतियों से बचें और स्किन के अनुसार सही प्रोडक्ट्स चुनें, तो आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और खूबसूरत दिखेगा.  अगली बार जब मेकअप करें, तो इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं और अपना लुक पूरे दिन बनाए रखें.

Also Read: Printed Palazzo Designs: प्रिंटेड पलाजो से पाएं समर में कूल और स्टाइलिश लुक गर्मियों के मौसम में

Also Read: Office Wearing Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट बैलेंस चाहिए? तो ट्राइ करें ये Co-ord सेट

Also Read: 7 Latest Bun Hairstyle for Saree Look: 7 लेटेस्ट बन हेयरस्टाइल जो आपके साड़ी लुक को देंगे परफेक्ट टच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version