क्या है पूरा मामला
सामने आयी जानकारी के अनुसार यह मामला शास्त्री नगर थाने का है. यहां प्रह्लाद माहेश्वरी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी है. जानकारी के अनुसार प्रह्लाद सांवरिया सेठ दर्शन के लिए गया हुआ था लेकिन उसके बाद कभी लौटकर ही नहीं आया. जब परिवार वालों ने उससे सम्पर्क करने की कोशिश की तो भी उसका फ़ोन बंद आ रहा था. आगे जांच करते हुए पता चला कि फोन बंद होने से पहले प्रह्लाद ने दो बार अपने घर पर बात की थी. बात करने के बाद उसने व्हाट्सऐप के फैमिली ग्रुप पर एक मैसेज डाला और गायब हो गया.
Also Read: Bizarre News: 5 करोड़ की लॉटरी जितने के बाद जानिए इस शख्स ने सबसे पहले क्या किया
Also Read: Bizarre News: एयरपोर्ट से महिला ने खरीदा सूटकेस, खोलते ही उड़ गए होश, जानें क्या था कारण
Also Read: Bizarre News: बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किया नोटो से भरा बैग,असलियत जान लड़की पहुंची पुलिस स्टेशन
आखिरी मैसेज में क्या था ऐसा
प्रह्लाद माहेश्वरी के चचेरे भाई परमेश्वर माहेश्वरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के दिन प्रह्लाद सांवरिया सेठ दर्शन के लिए निकला था. बाद में उसने दो बार घर पर फ़ोन भी किया था. फोन पर प्रह्लाद ने बताया कि वह दर्शन करके वापस आ रहा है. लेकिन बाद में करीबन शाम के 5 बजे उसने व्हाट्सऐप के फैमिली ग्रुप में एक मैसेज भेजा. इस मैसेज में केवल चार शब्द लिखे हुए थे. इस मैसेज में उसने लिखा था अलविदा लाइफ, राधे-राधे. जब मैसेज पाकर घर वालों ने प्रह्लाद को फोन किया तो उसका फोन बंद आने लगा.
मामले की रिपोर्ट दर्ज
जैसे ही प्रह्लाद ने यह मैसेज भेजा सभी परिवार वाले घबरा गए. परिवार वालों ने प्रह्लाद की मिसिंग रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट चुकी है. मामले से जुड़ी जो हालिया रिपोर्ट सामने आयी है उसके अनुसार प्रह्लाद की अभी तक खोज नहीं हो पायी है.
Also Read: Bizarre News: खतरनाक जहर को पीकर भी जिंदा बच गया ये इंसान, हरकतें जानकर आप रह जाएंगे हैरान