Mango Appe Recipe: आम से बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी अप्पे- कच्चे और पके आम दोनों से बनेंगे जबरदस्त

Mango Appe Recipe: आम से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी अप्पे. यह रेसिपी कच्चे और पके दोनों आम के साथ बनाना बेहद आसान है.

By Pratishtha Pawar | April 28, 2025 1:03 PM
an image

Mango Appe Recipe: गर्मियों में आम की बात ही कुछ और होती है. अगर आप कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो Mango Appe Recipe आपके लिए एकदम परफेक्ट है. इस रेसिपी की खास बात ये है कि इसे आप कच्चे आम (raw mango) और पके आम (ripe mango) दोनों से बना सकते हैं. स्वाद दोनों में अलग होगा लेकिन हेल्थ और फ्लेवर दोनों ही शानदार मिलेंगे.

यह रेसिपी नाश्ते में या शाम की चाय के साथ भी ट्राई की जा सकती है. अप्पे बनाने में आसान हैं, कम तेल में बनते हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते हैं.

Mango Appe Recipe | Mango Appe Ingredients – हेल्दी ब्रेकफास्ट या स्नैक का परफेक्ट ऑप्शन

आम के अप्पे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (यह सामग्री कच्चे और पके दोनों आम के अनुसार फिट बैठती है)

  • सूजी (rava/semolina) – 1 कप
  • दही – 1/2 कप
  • कद्दूकस किया हुआ आम – 1/2 कप (अगर कच्चा ले रहे हैं तो खट्टा स्वाद मिलेगा, और पका ले रहे हैं तो मीठा)
  • बारीक कटी हरी मिर्च – 1
  • बारीक कटा हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • सरसों के दाने – 1/2 टीस्पून
  • करी पत्ता – 6-7
  • बेकिंग सोडा या ईनो – 1/4 टीस्पून
  • तेल – अप्पे सेंकने के लिए

Mango Appe Recipe in Hindi – जानिए आम के अप्पे बनाने की आसान विधि

स्टेप 1: बैटर तैयार करें

संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version