Mango Bango Recipe: गर्मी में लें मैंगो बैंगो ड्रिंक का मजा जानें रेसिपी जो बना देगी दिन को ताजगी से भरपूर
Mango Bango Recipe: गर्मियों में ताजगी पाने के लिए बनाएं मैंगो बैंगो ड्रिंक, जो आम और फलों के फ्लेवर से भरपूर है.
By Pratishtha Pawar | May 15, 2025 2:12 PM
Mango Bango Recipe: गर्मी का मौसम आते ही ठंडे-ठंडे ड्रिंक्स की तलब बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप कुछ नया और स्वाद से भरपूर ट्राय करना चाहते हैं, तो ‘मैंगो बैंगो’ ड्रिंक आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. आम का मीठा स्वाद, फलों की ताजगी और आइस की ठंडक मिलकर इस ड्रिंक को बना देती है एक परफेक्ट समर रिफ्रेशमेंट. यह ड्रिंक न सिर्फ बच्चों को पसंद आता है बल्कि बड़ों को भी कर देता है फ्रेश.
Mango Bango Recipe: टेस्टी और हेल्दी मैंगो बैंगो ड्रिंक बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसपी
सामग्री (2 ग्लास मैंगो बैंगो ड्रिंक के लिए)
पका हुआ आम – 1 बड़ा (छिला और कटा हुआ)
संतरे का रस – 1/2 कप
अनानास के टुकड़े – 1/2 कप
नारियल का पानी – 1/2 कप
नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
शहद या चीनी – स्वाद अनुसार
बर्फ के टुकड़े – 1 कप
मिंट लीव्स (पुदीना) – सजाने के लिए
आम के छोटे टुकड़े – टॉपिंग के लिए
How to make Mango Bango Recipe: मैंगो बैंगो ड्रिंक बनाने की विधि
सबसे पहले आम, अनानास और संतरे का रस को ब्लेंडर में डालें. इन सभी को एक साथ अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि स्मूद मिक्सचर तैयार हो जाए.
अब इस मिक्सचर में नारियल पानी और नींबू का रस डालें. यह दोनों चीजें ड्रिंक को ताजगी और हेल्दी टच देती हैं.
अगर आपको थोड़ा और मीठा पसंद है, तो शहद या चीनी डालें और एक बार फिर ब्लेंड करें. शहद इसे हेल्दी भी बनाता है.
अब गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें और उसके ऊपर तैयार किया गया मैंगो बैंगो मिक्सचर डालें.
आप चाहें तो इसमें सोडा वॉटर मिलाकर नया टच भी दे सकते हैं.
ऊपर से आम के छोटे टुकड़े और मिंट लीव्स डालकर गार्निश करें.
अगर आप डिटॉक्स ड्रिंक बनाना चाहते हैं, तो बिना चीनी के भी इसे पी सकते हैं.
इसे बनाने के तुरंत बाद सर्व करें ताकि फ्लेवर फ्रेश बना रहे.
‘मैंगो बैंगो’ एक ऐसा ड्रिंक है जो ना सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि हेल्दी और एनर्जेटिक भी होता है. इसे गर्मियों में ब्रेकफास्ट या ब्रंच टाइम पर सर्व करना एक बढ़िया विकल्प है. तो इस बार गर्मी में कुछ हटके ट्राय करें और खुद को दें ‘मैंगो बैंगो’ का कूलिंग और फ्रूटी टच.