Rabdi Recipe: व्रत हो त्योहार हर मौके पर बनाएं टेस्टी मैंगो मखाना रबड़ी, जानें आसान विधि
Rabdi Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में मैंगो मखाना रबड़ी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खाने के साथ दिखने में भी काफी लाजवाब लगती हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | July 4, 2025 3:01 PM
Rabdi Recipe: गर्मियों के दिनों में आम की भरमार लगी रहती है. ज्यादातर आम को कच्चा या आम पापड़ या अचार बनाकर लोग खाना पसंद करते हैं. लेकिन इस गर्मी आप आम का आचार या आम पापड़ नहीं एक स्वादिष्ट रेसिपी तैयार कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आम से जुड़ी जुड़ी एक खास और स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में बताया गया है, जो कि मैंगो मखाना रबड़ी है.यह मिठाई खाने में न सिर्फ टेस्टी लगती है, बल्कि दिखने में भी काफी लाजवाब होती है. आप इसे त्योहारों, घर की पार्टियों या व्रत (उपवास) में खाने के लिए भी बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस लेख में घर पर आसानी से मैंगो मखाना रबड़ी बनाने के बारे में विस्तार से.
रबड़ी बनाने की सामग्री
फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
मखाना (फॉक्स नट्स) -1 कप
आम का पल्प (मैंगो प्यूरी) -1 कप (2 पके हुए आम)
चीनी – 3-4 टेबलस्पून (स्वादानुसार)
इलायची पाउडर – आधा चम्मच
केसर के धागे 6-7
कटे हुए ड्राई फ्रूट्स – सजाने के लिए (बादाम, पिस्ता)