Mango Masala Rice Recipe: बचे हुए चावल और कच्चे आम से बनाए मैंगो मसाला राइस, देखें क्या है रेसपी
Mango Masala Rice Recipe- आप बचे हुए चावल को फ्राइ करने के अलावा भी आप इससे कई सारी टेस्टी डिश बना सकतें है. जिसमें से एक है,मैंगो मसाला राइस. जो एक साउथ इंडियन डिश है और खाने में बहुत चटपटी लगती है.
By Tanvi | June 26, 2024 5:02 PM
Mango Masala Rice Recipe: सबके पसंदीदा फल आम का मौसम आ गया है. अगर आप भी आम से जुड़ी किसी नई डिश की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कच्चे आम से बनने वाली एक बहुत टेस्टी डिश ले कर आए हैं. यह है मेंगों मसाला राइस. मैंगो राइस को तमिल में मंगई सदाम के नाम से जाना जाता है. यह मैंगो राइस तमिलनाडु राज्य की सबसे पसंदीदा रेसिपी में से एक है. यह हरे आम, पके हुए चावल, हल्दी, साबुत मसालों और मूंगफली से बनाया जाता है और तिल के तेल में पकाया जाता है. यह रेसिपी सुनने में जितनी आसान लगती है, उतनी ही आसान भी है.
सबसे पहले आम को छील ले. आधे आम को कद्दूकस कर ले और आधे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर रख ले. अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें फिर इसमें राई, कड़ी पत्ता और साबुत लाल मिर्च डालकर भून लें. फिर इसमें काजू, मूंगफली, चने की दाल और उड़द की दाल को डालकर हल्का ब्राउन होने तक भूनें.
अब इसमें कटा हुआ हरा मिर्च, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से चलाएं फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ आम और कटा हुआ आम भी डाल दें. चावल को डाल दे और 1 से 2 मिनट के लिए ढक कर पकने दें. आप इसमें कटा हुआ धनिया भी डाल सकते हैं. मैंगो राइस को गरमा गरम परोसे. यह खाने में तीखा और खट्टा होता है.