कश्मीर है खूबसूरत
अगर आप भी हनीमून डेस्टिनेशन की तालाश में हैं तो कश्मीर मार्च के महीने में एक अच्छा विकल्प है. मार्च के महीने में श्रीनगर का मौसम बहुत ही अच्छा रहता है और यह आपके ट्रिप को और भी रोमांटिक बना देगा. कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. श्रीनगर में आप डल झील पर शिकारा की सवारी का मजा उठा सकते हैं. आप गुलमर्ग और पहलगाम के सुंदर नजारे का मजा पार्टनर के साथ में ले सकते हैं.
ट्रैवल से जुड़ी खबरों यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Ranchi Famous Waterfalls: रांची घूमने का बना रहे हैं प्लान? ये 5 फेमस वॉटरफॉल्स हैं सबसे खूबसूरत
यह भी पढ़ें: New Cities of India: भारत की आजादी के बाद बसाए गए ये 11 नए शहर, जानें क्यों पड़ी जरूरत
अंडमान-निकोबार है अलग
अगर आपको भी समुद्र पसंद आता है तो आपके लिए अंडमान-निकोबार द्वीप समूह हनीमून के लिए एक बेहतरीन जगह है. इस द्वीप समूह पर आप प्रकृति को बहुत नजदीक से देख पाएंगे. इस जगह पर डाइविंग का मजा उठा सकते हैं और इस पल को और यादगार बना सकते हैं.
केरल में बिताएं हनीमून
केरल प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां पर मुन्नार में आप हनीमून पर जाने के बारे में सोच सकते हैं. मुन्नार एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. मार्च के महीने में यहां का मौसम बहुत ही सुहाना रहता है. आप केरल में बैक वाटर्स का भी मजा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Culture : भारत की वनस्पतियां, जानिए कहां पाये जाते हैं नीले चीड़, श्वेत देवदार व कल्पवृक्ष