Marriage Tips: सगाई के बाद ऐसे करें पार्टनर से व्यवहार, रिश्तों में नहीं आएगी खटास
Marriage Tips: अरेंज मैरिज में बातचीत का सिलसिला शुरू होने के बाद कपल एक-दूसरे को अच्छे से जानने लगते हैं. इसका सीधा असर आगे के रिश्ते पर पड़ता है. ऐसे में लड़का हो या लड़की, उसे अपने पार्टनर से बात करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
By Bimla Kumari | November 25, 2024 3:00 PM
Marriage Tips: हर किसी के लिए शादी उसकी जिंदगी का सबसे अहम पल होता है, जिसका सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए शादी से पहले सगाई की जाती है, जिसके बाद कपल एक-दूसरे से बातचीत करना शुरू कर देते हैं. अगर लव मैरिज है, तो इसमें लड़का और लड़की दोनों एक-दूसरे से जुड़ी सारी बातें जानते हैं, लेकिन अरेंज मैरिज का नजारा अलग होता है. अरेंज मैरिज में बातचीत का सिलसिला शुरू होने के बाद कपल एक-दूसरे को अच्छे से जानने लगते हैं. इसका सीधा असर आगे के रिश्ते पर पड़ता है.
ऐसे में लड़का हो या लड़की, उसे अपने पार्टनर से बात करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. कई बार आपकी बातें या हरकतें आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं. इस वजह से आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनका आपको सगाई और शादी के बीच के समय में खास ख्याल रखना होगा.
भले ही आपकी सगाई और शादी के बीच काफी समय हो, लेकिन अपने पार्टनर से ज्यादा बातें न करें. अगर आप उनसे दिनभर बात करते रहेंगे, तो इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है या आपके पार्टनर को लगने लगेगा कि आप हर वक्त फ्री हैं.
एक दूसरे का सम्मान करें
अपने पार्टनर से बात करते समय उसके सम्मान का ख्याल रखें. अभद्र भाषा का प्रयोग बिल्कुल न करें. वैवाहिक रिश्ते में आपसी सम्मान बहुत जरूरी है.
अपने पार्टनर पर भूलकर भी अपनापन न दिखाएं. अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात पसंद न भी आए तो उसे प्यार से समझाएं. घमंड दिखाने से आप अपनी छवि खराब करेंगे.
परिवार को नुकसान न पहुंचाएं
हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर उसके परिवार का सम्मान करे. ऐसे में अपने पार्टनर के साथ-साथ उसके परिवार का भी सम्मान करें. अपने पार्टनर और उसके परिवार के बारे में कभी भी बुरा न बोलें. परिवार के बारे में ऐसी कोई बात न कहें, जिसे सुनकर सामने वाले को बुरा लगे. ऐसी बातें सीधे दिल को ठेस पहुंचाती हैं, जिसका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है.