मकरसंक्रांति के मौके पर अगर आप खूबसूरत डिजाइन की मेहंदी लगाना चाह रही हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां मौजूद है एक से बढ़कर एक डिजाइन जिसे बिना अधिक टाइम दिए लगा सकती हैं
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और यह आपकी पहली मकर संक्रांति है, तो इस तरीके से डिजाइन वाली भरी हुई मेहंदी भी अपने हाथों में लगा सकते हैं.
ये बहुत ही खूबसूरत ,सिम्पल और आकर्षक मेहंदी डिजाइन है जो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी.
इस तरह के डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं. आप कमल, गुलाब के फूल और बेल बना सकते हैं जिससे आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ेगी.
फ्लावर वाली डिजाइन हमेशा फैशन में रहते हैं इन दिनों भी खूब चलन में है. उंगलियों पर खूबसूरत सी डिजाइन देकर अपनी मेहंदी को पूरा कर सकते हैं
फूलों वाली मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर खूब फबेगी. इस डिजाइन की मेहंदी बनाना बहुत ही आसान है
घर में बच्चे भी मेहंदी लगाने की जिद करते हैं अगर आप बच्चों के हाथों पर मेहंदी लगा रहे हैं, तो इस तरीके की फूल वाली डिजाइन को चुन सकते हैं
अरेबिक मेहंदी का डिजाइन ट्रेंडिंग डिजाइन है यह बहुत आसान रहता है और जल्दी लग भी जाता है इसे आप अपने आगे और पीछे के हाथ में लगा सकते हैं
फूलों वाली इस मेहंदी डिजाइन को आप अपने फ्रंट हैंड पर चकरी की डिजाइन बनाकर मेहंदी लगा सकती हैं
मोर वाली इस डिजाइन को लगाकर आप कलात्मक रूप से अपने हाथों को सजा सकती हैं. यह आपके हाथों को भरा- भरा लुक देगा.
अगर आप ब्रेसलेट स्टाइल की मेहंदी बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके की मेहंदी डिजाइन हाथों पर लगा सकते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत स्टाइलिश लुक देती है
चेक्स वाली मेहंदी हाथों को भरा हुआ लुक भी देती है. ऐसे में इस तरीके की चेक्स वाली मेहंदी आप फूलों की डिजाइन के साथ संक्रांति के मौके पर लगा सकते हैं
बेहद ही सुन्दर और सिम्पल मेहँदी डिजाइन जिसमें आप अपनी भक्ति को तस्वीरों से बयां कर सकती हैं
मकरसंक्रांति के पर्व में रंग-बिरंगे फूल भी खिलते हैं ऐसे में अपने हाथों पर फूल-पत्ती की बेल डिजाइन वाली मेहंदी लगाएं जो लगाना काफी आसान है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई