Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ
Mehndi Design: शादी और त्योहार को लेकर लोग कई तरह की तैयारी पहले से ही करने लगते हैं. शादी का फंक्शन बिना मेहंदी के अधूरा है. अगर आपके घर में कोई फंक्शन है या फिर आप कोई वेडिंग अटेंड करने वाले हैं तो मेहंदी की डिजाइन इस आर्टिकल में देख सकते हैं.
By Sweta Vaidya | May 6, 2025 12:33 PM
Mehndi Design: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही त्योहारों और शादी का सीजन भी स्टार्ट हो जाता है. शादी और त्योहार को लेकर लोग कई तरह की तैयारी पहले से ही करने लगते हैं. ड्रेस सिलेक्शन से लेकर ज्वेलरी सिलेक्शन तक लोग खासकर महिलाएं काफी बिजी रहती हैं. शादी का फंक्शन बिना मेहंदी के अधूरा है. अगर आपके घर में कोई फंक्शन है या फिर आप कोई वेडिंग अटेंड करने वाले हैं तो मेहंदी की डिजाइन इस आर्टिकल में देख सकते हैं. ये मेहंदी डिजाइन आपके ऊपर खूब जचेगी. तो आइए जानते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन के बारे में जो इस वेडिंग सीजन में काफी ट्रेंड में है.
डिटेल्ड पैटर्न मेहंदी डिजाइन
शादी में बेहतरीन दिखना चाहते हैं तो आप डिटेल्ड मेहंदी पैटर्न को लगाएं. इस मेहंदी में बारीकी से काम किया जाता है और ये बहुत ही सुंदर रिजल्ट आता है. इसमें कई एलिमेंट्स को डाला जाता है और ये आपके ओवरऑल लुक को भी बढ़ा देता है.
फूलों के पैटर्न में बनी ये मेहंदी डिजाइन बेहद ही खूबसूरत है. इसमें मोर का भी डिजाइन इसे और भी सुंदर बनाता है. ये मेहंदी डिजाइन पूरे हाथ को कवर करती है और वेडिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन के लिए आप फूल और जाली पैटर्न की मेहंदी लगा सकते हैं. उंगलियों के ऊपर आप बारीक डिजाइन बनाकर इसे जरूर ट्राई करें.
सिंपल मेहंदी डिजाइन
अगर आप पूरे हाथ में मेहंदी नहीं लगवाना चाहते हैं तो आप हथेली में मेहंदी लगा सकते हैं. आप गोल पैटर्न की मेहंदी और फूलों के कॉम्बिनेशन की डिजाइन को भी जरूर लगाएं. मेहंदी से शादी फंक्शन का आपका लुक पूरा हो जाएगा.