Mehndi Design 2023 PHOTOS: दुर्गोत्सव में लगाइए Easy और लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन

शारदीय नवरात्रि की पूरे देश भर में धूम है. चारों ओर उत्सव का माहौल है. ऐसे में दुर्गाेत्सव के मौके पर सभी ने कुछ खास दिखने की अलग ही तैयारी की है. पूजा में घूमने का आउटफिट चुन लिया है तो लगे हाथ मेंहदी के डिजाइन भी फाइनल कर लगाइए. क्यूंकि मौका शुभ है तो हाथों में शुभ मेंहदी भी लगाना जरूरी है.

By Meenakshi Rai | October 19, 2023 4:49 PM
feature

मेंहदी लगाते समय आपको डिजाइन सेलेक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए यहां मौजूद है मेहंदी के कई आसान और लेटेस्ट डिजाइन.

फूल और पत्तियों की ये सुंदर डिजाइन आपके हर आउटफिट के साथ सुंदर लगेंगे. चाहे आप गरबा में चनिया चोली पहन रहे हैं या पटोला साड़ी.

खास मौके पर सभी महिलाएं चाहती हैं कि वो खूबसूरत दिखें. तो आप इस डिजाइन को फाइनल कर सकती हैं.

महीन लाइन्स के साथ ये मेंहदी डिजाइन दिखने में लगती है कि ये कितनी मुश्किल है लेकिन लगाने में ये उतनी ही सिंपल और ईजी है..

अगर आप स्टाइल कैरी करती हैं और आपको फैशनेबल दिखना काफी अच्छा लगता है तो इस डिजाइन को लगाइए.

मेंहदी लगाने वालों की अरेबिक मेंहदी डिजाइन हमेशा से पसंद रही है आप भी जरूर लगाएं.

ये एवरग्रीन मेंहदी डिजाइन ऑल टाइम फेवरेट डिजाइन है. जिसको लगाना बहुत ही आसान है.

कई घुमावदार पैटर्न वाली ये डिजाइन सलवार सूट हो या साड़ी या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस सबके साथ सुंदर लगेगी .

बिना फिलिंग वाले बॉक्स डिजाइन ट्रेडिशनल प्लस फ्यूजन का अलग ही सुंदर डिजाइन है जो लगाने में एकदम आसान है.

अगर आपके पास बहुत अधिक समय नहीं है तो इसे फटाफट लगा सकती हैं जो टाइम कम लेगी लेकिन खूबसूरत अधिक लगेगी.

अगर पूरे भरे हाथ की जगह आपको सिम्पल और ट्रेंडी डिजाइन चाहिए तो इसे लगाइए.

स्मॉल बॉक्स पैटर्न वाली मेंहदी की ये डिजाइन दिखने में जितनी सुंदर लगती है लगाने में उतनी ही ईजी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version