Mehndi Designs 2024: मकर संक्रांति पर हाथों पर लगाएं ये सुंदर और बेस्ट मेहंदी डिजाइन

Mehndi Best Designs 2024 : भारतीय त्यौहारों की अलग ही खासियत है. हर ओर उत्साह और उमंग के बीच गजब को प्राकृतिक सौंदर्य. जिससे घर को संवारते के साथ हर कोई संवरता है. जब बात महिलाओं की हो तो एक चीज के बिना सजावट अधूरी है वो है मेहंदी. इसलिए यहां मौजूद हैं बेस्ट और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन.

By Meenakshi Rai | January 9, 2024 6:44 PM
an image

सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. आपने भी खास तैयारी की होगी. तिलकुट, चूड़ा- दही की तैयारी तो हो गई है क्या आपने हाथों में मेहंदी लगाने की तैयारी की है. अगर नहीं तो आपकी समस्या का हल यहां मौजूद है. यहां ये लगा सकते हैं आसान और बेस्ट मेहंदी डिजाइन

अगर आप सोच रहे हैं कि ये आकर्षक, खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लगाने में बहुत हार्ड है तो ऐसी बात नहीं है. मुश्किल से 15 मिनट में ये फूलों और पत्तियों से बनी डिजाइन लगा सकते हैं.

जाल मेहंदी डिजाइन सदाबहार मेहंदी डिजाइन है इसे फ्रंट और बैक हैंड दोनों साइड लगाया जा सकता है. जिसमें आप बेल, कैरी और मंडला आर्ट को शामिल कर सकते हैं.

अपने हाथों पर फूल डिजाइन वाली मेहंदी लगाए. ऐसे डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते है. इससे आपके हाथों की खूबसूरती गजब की बढे़गी

मोरक्कन मेहंदी डिजाइन जिसमें डॉट और लाइन की कलाकारी होती है. आप चाहे तो इसे महीन या फिर चौड़े लाइन्स से बना सकती हैं अपनी कल्पनाओं के डिजाइन के साथ इस तरह की मेहंदी लगाना आसान है

अगर आप बहुत भरी हुई मेहंदी की जगह सिम्पल मेहंदी पसंद है तो इसे लगाएं. गुलाब के फूलों वाली डिजाइन जिसमें छोटी पत्तियां लगी हैं बहुत ही सुंदर लुक देगी .

सिम्पल लेकिन गोल टिक्की के साथ महीन लाइंस और फूलों वाली ये मेहंदी की डिजाइन आपको भीड़ में अलग ही खूबसूरती देगी.

गोल टिक्की डिजाइन वाली मेहंदी ऑलटाइम फेवरेट है. इसमें फूलों की बेल इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है. इस आप आसानी से लगा सकती हैं

अगर शादी के बाद आपकी पहली लोहड़ी है तो आपने जरूर कुछ खास सोचा होगा तो इसे और भी खास बनाने के लिए इन फूलों वाली खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को चुन सकती हैं

अगर आपको भरे हुए हाथ की मेहंदी बहुत पसंद है तो इस डिजाइन को लगा सकती हैे

कैरी डिजाइन की बात ही कुछ और इससे आप बहुत ही जल्दी लेकिन बहुत ही सुंदर फूल की बेल बना सकती हैं.लगाने में ईजी डिजाइन देखने में हेवी लुक देते हैं

अगर आप बारीक और हैवी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version