How to use Fenugreek Seed for Hair: मेथी दाने को उबालकर या पीसकर बालों पर कैसे लगाएं? जानें आसान तरीके
How to use Fenugreek Seed for Hair: मेथी दाना बालों की ग्रोथ बढ़ाने और डैंड्रफ दूर करने में मदद करता है. जानें, इसे उबालकर या पीसकर लगाने के सही तरीके.
By Pratishtha Pawar | January 30, 2025 9:33 PM
How to use Fenugreek Seed for Hair: बालों की देखभाल के लिए प्राकृतिक उपाय सबसे सुरक्षित और प्रभावी माने जाते हैं. मेथी दाना (Fenugreek Seed) एक ऐसा आयुर्वेदिक उपाय है, जो बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने में मदद करता है. इसमें प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं.
अगर आप भी अपने बालों को हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो जानें कि मेथी दाने को उबालकर या पीसकर कैसे लगाया जाए.
1. मेथी दाने को उबालकर बालों पर लगाने का तरीका
स्टेप 1: एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच मेथी दाना लें और रातभर पानी में भिगो दें. स्टेप 2: अगली सुबह इसे पानी सहित धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें. स्टेप 3: जब पानी हल्का गाढ़ा हो जाए, तो इसे ठंडा होने दें और छान लें. स्टेप 4: इस मेथी के पानी को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं. स्टेप 5: 30-40 मिनट बाद बालों को हल्के शैम्पू से धो लें.
Benefits of Fenugreek: फायदे
बालों को मजबूत बनाता है और झड़ने से रोकता है.
स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और डैंड्रफ कम करता है.
बालों में नैचुरल शाइन लाता है.
2. मेथी दाने को पीसकर हेयर मास्क बनाने का तरीका
स्टेप 1: 2 बड़े चम्मच मेथी दाने को रातभर भिगो दें. स्टेप 2: अगली सुबह इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें. स्टेप 3: इसमें 2 चम्मच दही या एलोवेरा जेल मिलाएं. स्टेप 4: इस मिश्रण को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं. स्टेप 5: 30-40 मिनट बाद हल्के शैम्पू से बाल धो लें.
Benefits of Fenugreek: फायदे
बालों को सिल्की और स्मूद बनाता है.
ड्राई और डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करता है.
बालों की ग्रोथ को तेज करता है.
कौन सा तरीका है बेहतर?
अगर आपके बाल बहुत रूखे और कमजोर हैं, तो मेथी का हेयर मास्क ज्यादा फायदेमंद रहेगा. वहीं, अगर आप सिर्फ स्कैल्प को हेल्दी रखना चाहते हैं और हल्का पोषण देना चाहते हैं, तो मेथी का पानी इस्तेमाल करें.
मेथी दाने का सही इस्तेमाल आपके बालों को हेल्दी और मजबूत बना सकता है. इसे नियमित रूप से अपनाने से बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. तो आज ही मेथी का कोई भी उपाय अपनाएं और अपने बालों को नेचुरल ग्लो दें!