इस दिशा में लगाए दर्पण
घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह पूर्व से पश्चिम की ओर और उत्तर से दक्षिण कि ओर रहता है. इसलिए दर्पण को हमेशा पूर्व और उत्तर वाली दीवार में लगानी चाहिए कि देखने वाले का मुख पूर्व या उत्तर में रहे. इन दिशाओं में दर्पण लगाने से जीवन में उन्नति और धन का लाभ होता है. पश्चिम या दक्षिण दिशा की दीवारों पर लगे दर्पण, पूर्व और उत्तर से आ रही सकारात्मक ऊर्जा को रिफलेक्ट करती हैं.
यह भी पढ़ें: Avoid mirror in the morning: सुबह उठते ही न देखे दर्पण, जानिए इसके नुकसान
बेडरूम में न लगाएं दर्पण
दर्पण को कभी भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से शादीशुदा लोगों के जीवन पर असर पड़ता हैं. पति-पत्नी के बीच मतभेद हो सकते है इसके साथ ही दोनों के बीच विश्वाश को लेकर भी सहमति नहीं बनेगी. अगर बेडरूम में किसी कारण से दर्पण रख भी रहें है तो आईएएस रखना चाहिए कि उसमें सोने वाले अपणे आप को देख न सके. सुबह उठते के साथ अपनी सकल अगर दर्पण में देखेंगे तो ये हमारे सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: शीशा टूटना खतरा है या खुशखबरी? जानिए इसके वास्तु नियम
ऐसा लगाएं दर्पण
घर में हेमश साफ सुथरा दर्पण लगाना चाहिए. किसी भी तरह क कोई नुकीलापन, चटका हुआ, या फिर धुंधला दिखाई देने वाला दर्पण कभी नहीं रखन चाहिए. दर्पण दिखने में जीतने आकर्षक और बड़े होंगे उनका प्रभाव उतना ही अच्छा होगा. घर में शांति के लिए आयताकार, अष्टभुजाकार दर्पण लगाना चाहिए.