Miss World 2024: खिताब से चूकीं सिनी शेट्टी, मगर भारत की बेटी ने जीता दिल

Miss World 2024: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फिनाले 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ. टॉप 8 में भारत की बेटी सिनी शेट्टी शामिल थी हालांकि अपने प्रयासों के बावजूद वो खिताब से चूंक गई.

By Pushpanjali | March 12, 2024 1:00 PM
an image

Miss World 2024: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फिनाले 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ. टॉप 8 में भारत की बेटी सिनी शेट्टी शामिल थी हालांकि अपने प्रयासों के बावजूद वो खिताब से चूंक गई. इस साल का खिताब चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपने नाम किया. भले ही सिनी खिताब नहीं जीत पाई लेकिन पूरे सीजन उन्होंने अपने शानदार लुक्स से लोगों के दिलों पर राज किया.

सफेद गाउन में परी की तरह दिखीं

उनका पहला पहनावा सफेद रंग का था और इसमें कोई गलती नहीं है कि रिनी एक ब्यूटी क्वीन के तरह नजर आ रही थी. यह सिक्विन वर्क वाला एक चमकदार सफेद गाउन था जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही थी. इसके साथ उन्होनें सफेद रंग का एक केप पहना था.

पेस्टल लहंगे में बिखेरा जादू

अपवे अगले राउंड के लिए, रिनी ने डिजाइनर अर्चना कोचर का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना था और एक खूबसूरत पेस्टल गुलाबी लहंगे में वह काफी सुंदर लग रही थी.

साड़ी से किया अपने लुक को एलिवेट

फिनाले से पहले सिनी का लुक काफी शानदार था. वह फ्लोरल प्रिंटेड रोहित बाल की डिजाइन की गई साड़ी में नजर आई जो वसंत के मौसम को ध्यान में रखते हुए बनाई गई थी. अपने आउटफिट को उन्होनें एक फंकी हैंड बैग के साथ स्टाईल किया था.

आइस-ब्लू लहंगे में दिखीं बेहद खूबसूरत

एक और एथनिक लुक में, सिनी ने आइस-ब्लू रंग का लहंगा पहना था, जो सिक्विन और मोतियों के काम से सजाया हुआ था. इस लुक को उन्होनें बड़े झुमके और नुकीली हील्स के साथ एक्सेसराइज किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version