Modern Punjabi Jutti Design: परफेक्ट पंजाबी लुक के लिए ट्राय करें ये लेटेस्ट जुत्ती डिजाइन

Modern Punjabi Jutti Design: फूलकारी, मिरर वर्क से लेकर हैंड पेंटेड तक, जानिए वैसाखी 2025 के लिए कौन-सी पंजाबी जुत्ती है परफेक्ट आपके आउटफिट के साथ

By Pratishtha Pawar | April 13, 2025 3:18 PM
feature

Modern Punjabi Jutti Design: वैसाखी का त्योहार नजदीक है और हर कोई पारंपरिक पंजाबी लुक में नजर आना चाहता है.  पंजाबी सूट, पटियाला सलवार और दुपट्टे के साथ जो चीज़ आपके लुक को कम्पलीट करती है, वो है पंजाबी जुत्ती.  खूबसूरत कढ़ाई, मिरर वर्क और ब्राइट कलर की ये जुत्तियां  सिर्फ एक फुटवियर नहीं, बल्कि पंजाबी संस्कृति की पहचान हैं.

अगर आप भी इस वैसाखी पर कुछ खास पहनने की सोच रही हैं, तो ये लेटेस्ट पंजाबी जुत्ती डिजाइंस आपको जरूर पसंद आएंगे.

1.  Modern Punjabi Jutti Design| फूलकारी वर्क वाली जुत्ती | Phulkari Work Jutti

फूलकारी पंजाब की पारंपरिक कढ़ाई है जो अब जुत्तियों में भी खूब पसंद की जा रही है.  रंग-बिरंगे धागों से की गई इस कढ़ाई वाली जुत्ती को आप सिंपल पटियाला सूट या चिकनकारी कुर्ते के साथ पहन सकती हैं.  यह जुत्ती हर लुक में चार चांद लगा देती है.

2. मिरर वर्क जुत्ती | Mirror Work Jutti

वैसाखी जैसे रंग-बिरंगे त्योहार के लिए मिरर वर्क जुत्ती एकदम परफेक्ट है.  इसमें छोटे-छोटे शीशों का काम होता है जो धूप में चमकते हैं और आपका पंजाबी लुक ग्लैमरस बना देते हैं.  आप इसे लहंगे, अनारकली या ट्रेडिशनल सूट के साथ कैरी कर सकती हैं.

3. मोती और जरदोजी वर्क जुत्ती | Pearl and Zardozi Work Jutti

अगर आप थोड़ा हेवी लुक चाहती हैं तो मोती और जरदोजी वर्क वाली जुत्तियां  एक शानदार ऑप्शन हैं.  यह जुत्तियां वैसाखी के नाइट फंक्शन या किसी पारंपरिक फंक्शन के लिए बेस्ट रहती हैं.  यह आपको रॉयल लुक देती हैं और बेहद कम्फर्टेबल होती हैं.

4. ब्राइट कलर ब्लॉक जुत्ती | Bright Color Block Jutti

वैसाखी के मौके पर ब्राइट कलर जैसे पीला, ऑरेंज, गुलाबी और हरा बहुत चलते हैं.  इन रंगों में बनी कलर ब्लॉक जुत्तियां  युवाओं के बीच काफी ट्रेंड में हैं.  अगर आप फंकी और ट्रेडिशनल का मिक्स लुक चाहती हैं तो ये डिजाइन ज़रूर ट्राय करें.

5. पैच वर्क और हैंड-पेंटेड जुत्ती | Patch Work and Hand-Painted Jutti

आजकल कई डिजाइनर हैंड-पेंटेड और पैच वर्क वाली यूनिक पंजाबी जुत्तियां  बना रहे हैं.  ये जुत्तियां  बहुत आर्टिस्टिक लगती हैं और आपका लुक सबसे अलग बनाती हैं.  खासकर वैसाखी जैसे त्योहार पर ये क्रिएटिव फुटवियर स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती हैं.

6. शादी-ब्याह वाले लुक के लिए हेवी एम्ब्रॉयडरी जुत्ती | Heavy Embroidery Jutti for Wedding Look

अगर आप वैसाखी के दिन किसी शादी या बड़े फंक्शन में जा रही हैं, तो हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली पंजाबी जुत्ती एकदम परफेक्ट है.  गोल्डन या सिल्वर थ्रेड वर्क वाली ये जुत्तियां  आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा करेंगी.

7. ऑक्सीडाइज्ड वर्क जुत्ती | Oxidized Work Jutti

इस समय ऑक्सीडाइज्ड जूलरी की तरह ऑक्सीडाइज्ड वर्क वाली जुत्तियां  भी ट्रेंड में हैं.  इसमें छोटे-छोटे धातु के वर्क किए जाते हैं जो एथनिक लुक में नया ट्विस्ट जोड़ते हैं.  इसे आप प्लेन सूट या कोटी लुक के साथ मैच कर सकती हैं.


Vaisakhi 2025 में पारंपरिक पंजाबी लुक को कम्प्लीट करना है तो जुत्ती के बिना बात अधूरी है.  ऊपर बताए गए डिजाइनों में से कोई भी एक जुत्ती चुनें और अपनी वेशभूषा में चार-चांद लगाएं.  ये जुत्तियां  ना सिर्फ सुंदर दिखती हैं बल्कि आरामदायक भी होती हैं.  तो इस बार वैसाखी पर तैयार हो जाइए एक परफेक्ट पंजाबी लुक के लिए, और अपने स्टाइल से सबको इम्प्रेस कीजिए.

Also Read:Shehnaaz Gill Inspired Punjabi look: गुरु नानक जयंती पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन

Also Read: Jhumka Designs: एथनिक आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे ये झुमका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version