समय पर पानी बदलें
मनी प्लांट को हमेशा हरा-भरा रखने के लिए पानी को नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए. सामान्यतः मनी प्लांट का पानी हर 7 से10 दिन में बदलना चाहिए. यदि पानी गंदा हो जाए तो उसे जल्दी बदल दें. गर्मियों में पानी जल्दी गंदा हो सकता है इसलिए गर्मी के मौसम में हर 5 से 7 दिन में पानी बदलना बेहतर होता है. साथ ही यह भी देखें की प्लांट के तनों में कोई सड़न या फंगस न लगे.
मनी प्लांट में खाद डालना भी आवश्यक
मनी प्लांट की देखभाल करने से पौधा घना और हरा-भरा बना रहता है. गमले में पौधा हो तो मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें और बोतल में मनी प्लांट हो तो हफ्ते में एक बार पानी बदलें. साथ ही मनी प्लांट की पत्तियों को साफ रखना भी जरूरी है. पानी डालने से पहले पत्तियों को पानी से धोने से यह चमकदार रहती हैं. 15 दिनों में एक बार कम्पोस्ट खाद डालें. सही समय पर पानी और खाद देने से मनी प्लांट हमेशा हरा-भरा रहता है. ध्यान रखें कि ज्यादा पानी भी पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है.
पानी, खाद और धूप का संतुलन
पानी, खाद और धूप का सही संतुलन मनी प्लांट के लिए बेहद जरूरी है. सूरज की हल्की रोशनी मनी प्लांट को स्वस्थ रखने में मदद करती है. यह सुनिश्चित करें कि आपके मनी प्लांट को पर्याप्त धूप मिल रही हो और इसे सही मात्रा में पानी और खाद मिल रही हो. इन तीन चीजों का सही संतुलन पौधे की अच्छी ग्रोथ में सहायक होता है.
Also Read : Gardening Tips: घर के गार्डन में लगाएं ये बेहतरीन फूल, खुशबुओं और ताजगी से भरा रहेगा मकान
सर्दियों में रखें खास खयाल
सर्दियों में मनी प्लांट को खास देखभाल की आवश्यकता होती है. इस मौसम में मनी प्लांट को मीठी-मीठी धूप में रखें ताकि यह ताजगी बनाए रखे. यदि मनी प्लांट घर के अंदर है और उसे बाहर रखना मुश्किल है तो इसे घर के उस हिस्से में रखें जहां उसे हल्की धूप मिल सके जैसे दरवाजे के पास या खिड़की के पास.
इनपुट : आस्था सिंह राजपूत