पानी की मात्रा हो सही
पानी की कमी पौधे के मुरझाने का एक अहम कारण है. मगर ज्यादा पानी भी पौधे को नुकसान पहुंचाता है. पौधे में सुबह में पानी डालें और जब मिट्टी सूख जाए तब फिर से पानी को डाल दें. कई लोग ग्लास जार में पानी डालकर भी मनी प्लांट को रखते हैं. आपको हर 7-10 दिन में इसका पानी बदलना चाहिए.
सही गमले को चुनें
अक्सर पौधे के सूखने का कारण गलत गमला भी होता है. गमले के साइज पर भी ध्यान दें. अगर आप पौधे को बड़ा रखना चाहते हैं तो आप बड़े गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं. बालकनी में अगर आप हैंगिंग प्लांट के जैसे रखना चाहते हैं तो उसी अनुसार गमले का चुनाव करें. गमले में छेद होना चाहिए ताकि पानी आसानी से बाहर आ सके. अगर पानी ठीक तरीके से निकल नहीं पाएगा तो नमी के कारण जड़ सड़ जाता है.
गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: How to get Rid of Mosquitoes: घर से दूर रहेंगे मच्छर, बस इन पौधों को रखें बालकनी में
यह भी पढ़ें: Gardening Tips: मौसम का असर कहीं पौधों को कर न दे खराब, ये उपाय आएंगे काम
छंटाई पर भी ध्यान दें
मनी प्लांट को समय-समय पर छंटाई करें. आप सूखे पत्तों और तनों को पौधे से हटा दें. आप जिस तरह से पौधे को रखना चाहते हैं उसी अनुसार कटिंग करें. मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए और सुंदर लुक के लिए आप लकड़ी का सपोर्ट लगा लें.
खाद का इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में ज्यादा खाद पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है. आप महीने में एक बार जैविक खाद को जरूर डालें.
धूप और लू से बचाएं
पौधों को धूप में रखना महत्वपूर्ण है तभी ये अच्छे से बढ़ पाते हैं. गर्मी की कड़ी धूप और लू से पौधे को नुकसान होता है. अगर आपका भी मनी प्लांट सूख रहा है और पत्तियां पीले पड़ रहे हैं तो आप धूप से बचा कर पौधे को रखें. अधिक धूप में आप छायादार जगह पर पौधे को शिफ्ट कर दें.
यह भी पढ़ें: Gardening Tips: इनडोर प्लांट की मदद से घर के लुक को करें चेंज, देखभाल करना भी है आसान