Aloo Paneer Kebab Recipe: तेज बारिश में चाय और आलू पनीर कबाब की जुगलबंदी, इस तरह 5 मिनट में तैयार परफेक्ट मानसून स्नैक
Aloo Paneer Kebab Recipe: बारिश के मौसम में गरमागरम चाय के साथ कुछ कुरकुरे चाहिए? ट्राई करें झटपट बनने वाले आलू पनीर कबाब. चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
By Saurabh Poddar | June 26, 2025 4:17 PM
Aloo Paneer Kebab Recipe: बारिश का मौसम और गरमागरम चाय के साथ कुछ कुरकुरे स्नैक्स, यह कॉम्बिनेशन हर किसी का फेवरेट होता है. ऐसे में अगर कुछ झटपट, स्वादिष्ट और हेल्दी खाना हो, तो आलू पनीर कबाब से बेहतर कुछ नहीं. ये कबाब न सिर्फ जल्दी बनते हैं बल्कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आते हैं. आइए जानते हैं, कैसे बनाएं मानसून स्पेशल आलू पनीर कबाब.