Monsoon Hydrated Drinks: मॉनसून में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पीए ये ड्रिंक्स

Monsoon Hydrated Drinks: यह मौसम खांसी और फ्लू के जोखिम के लिए कुख्यात है. जैसा की हम जानते हैं की बरसात के दिनों में उमस भारी गर्मी पड़ती हैं जिस कारण हम अपने शरीर को जरूरत के अनुसार हाइड्रैट नहीं कर पाते हैं और फिर हमारा शरीर डिहाइड्रेशन होने लगता हैं.

By Bimla Kumari | July 7, 2024 3:52 PM
feature

Monsoon Hydrated Drinks: बारिश की ताज़ा फुहारें न केवल गर्मी से राहत दिलाती हैं, बल्कि परिदृश्य को खूबसूरत हरियाली से भी भर देती हैं. हालांकि, बारिश का एक नकारात्मक पहलू भी है: इस मौसम में नमी का स्तर काफी बढ़ जाता है. इसका मतलब है कि आप बीमार पड़ने के लिए कमज़ोर हो सकते हैं, क्योंकि यह मौसम खांसी और फ्लू के जोखिम के लिए कुख्यात है. जैसा की हम जानते हैं की बरसात के दिनों में उमस भारी गर्मी पड़ती हैं जिस कारण हम अपने शरीर को जरूरत के अनुसार हाइड्रैट नहीं कर पाते हैं और फिर हमारा शरीर डिहाइड्रेशन होने लगता हैं. आज इस लेख में हम जानेंगे कुछ ड्रिंक्स के बारे में जिन्हे पीने से मॉनसून के दिनों में भी हम अपने शरीर को ही हाइड्रैट रख पाएंगे.

नारियल पानी

नारियल पानी को बेहतरीन ड्रिंक माना जाता हैं. इस ड्रिंक में विटामिंस और मिनेरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं. इसमें काफी मात्रा में केलरी पाई जाती है, जो हमारी बॉडी के साथ साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित होता है कोशिश करे की आप रोजाना ताज़ा नारियल पानी का सेवन करें .

Also tips: Astro Tips : जुलाई का महीना ‘मेष’ राशि वालों के लिए…

तरबूज का जूस

तारबूज़ न केवल गर्मियों में पाया जाता हैं बल्कि मॉनसून में भी बाजार में आसानी से उपलब्ध होता हैं. इसमें 90 % पानी पाया जाता हैं और मिनेरल्स भी पाए जाते हैं. यह फल एंटीऑक्सिडनट्स, अमीनो ऐसिड, विटामिन ए , बी 1 और बी 6 से भी भरपूर होता हैं.

इन्फ्यूज्ड ड्रिंक

इन्फ्यूज्ड  ड्रिंक  काफी लोकप्रिय ड्रिंक माना जाता हैं. इसकी खास बात यह हैं की आप इसको आसानी से घर पर ही बना सकते हैं और अपने स्वादानुसार इसमे चीजें डाल  सकते हैं. इससे बनाने के लिए आप पानी में कटे हुए नींबू, संतरे, खीरे , पुदीने के पत्ते , अदरक, गाजर इत्यादि  चीजें डाल सकते हैं.

also tips: Hair Care: सफेद हो रहे बाल? टेंशन लेने की जरुरत नहीं,…

इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक

यह इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक हमारे शरीर मे पानी की मात्रा बनाए रखने में मदद करता हैं. इसमे जरूरी  विटामिन और मिनेरल पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए उपयोगी होता हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version