Monsoon Skin Care tips: बरसात के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगे, ये घरेलू उपाय
Monsoon Skin Care tips: बारिश के मौसम में स्किन पर अधिक ध्यान देना बहुत ज्यादा आवश्यक हो जाता है. इस लेख में आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएं गए हैं, जो बरसात के दिनों में त्वचा को होने वाले नुकसान से बचने में आपकी मदद करेंगे.
By Tanvi | September 1, 2024 6:21 PM
Monsoon Skin Care tips: तेज गर्मी के बाद जब बारिश का मौसस आता है, तो काफी राहत महसूस होती है, लेकिन ये बदलता मौसम हमारी स्किन और बालों के स्वास्थ्य में भी काफी परिवर्तन लेकर आता है. बरसात के मौसम में अधिक नमी होने के कारण बालों का झड़ना और रूसी की समस्या बहुत आम समस्या मानी जाती है, तो वहीं इस नमी के कारण चेहरे की त्वचा का ऑइली होना, चेहरे पर पिंपल्स आना, स्किन में ऐलर्जी का महसूस होना, जिस कारण चेहरे में लाल दाने हो जाते हैं, ऐसी समस्या भी आम तौर पर देखी जाती है. इन्हीं कारणों से इस मौसम में स्किन पर अधिक ध्यान देना बहुत ज्यादा आवश्यक हो जाता है. इस लेख में आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएं गए हैं, जो बरसात के दिनों में त्वचा को होने वाले नुकसान से बचने में आपकी मदद करेंगे.
हल्दी और चंदन से बनाएं फेस पैक
बरसात के दिनों में स्किन बहुत ऑइली हो जाती है, जिस कारण स्किन में पिंपल्स होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है. इस समस्या से बचने के लिए आप आपने चेहरे पर हल्दी और चंदन से बना फेस पैक लगा सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच चंदन के पाउडर में 1 चम्मच हल्दी और कुछ बूंद गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखें और फिर पानी से धो लें.
बरसात के दिनों में कई लोगों की स्किन की प्राकृतिक चमक खो जाती है, जिस कारण स्किन डल नजर आती है. बेजान स्किन की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं, ये त्वचा को नमी प्रदान करती है और उसकी खोई हुई चमक लौटाकर त्वचा को ग्लोइंग बनती है.
नीम का पेस्ट
नीम की पत्तियों में जीवाणुओं से लड़ने का गुण होता है, जिस कारण यह त्वचा को पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती और त्वचा को साफ भी बनाएं रखती है.