क्या है मूंग दाल पैनकेक?
मूंग दाल से बना यह देसी पैनकेक दरअसल चीला जैसा होता है, लेकिन इसमें आप वैरायटी भरावन डाल सकते हैं. जैसे- पनीर, सब्जियां, या चीज. यह डिश पश्चिमी स्टाइल पैनकेक से हटकर एक भारतीय टच देती है, जो हर किसी के स्वाद को भा जाती है.
Also Read: Corn Appe Recipe: टाइम हो कम और भूख लगी हो ज्यादा, बनाएं झटपट कॉर्न अप्पे
सामग्री
सामग्री मात्रा
मूंग दाल (छिली हुई) 1 कप (2-3 घंटे भिगोई हुई)
अदरक 1 इंच टुकड़ा
हरी मिर्च 1 (स्वादानुसार)
नमक स्वादानुसार
हल्दी ¼ टीस्पून
प्याज, टमाटर (बारीक कटे) ½ कप
हरा धनिया 2 टेबलस्पून
पनीर या चीज़ (भरावन के लिए) ¼ कप (ऑप्शनल)
घी या तेल सेकने के लिए
कैसे कर सकते हैं तैयार
- सबसे पहले मूंग दाल को धोकर 2–3 घंटे भिगो दें. फिर अदरक, हरी मिर्च और थोड़ा पानी डालकर पीस लें. ध्यान रहे यह पेस्ट न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए न बहुत अधिक पतला.
- इस पेस्ट में नमक, हल्दी, प्याज, टमाटर और हरा धनिया मिलाएं. चाहें तो भरावन के लिए पनीर या चीज भी अलग से रख लें.
- गैस पर नॉनस्टिक तवा गरम करें. थोड़ा तेल डालें और बैटर को फैलाकर हल्का मोटा पैनकेक जैसा बनाएं.
- अगर आप भरावन डालना चाहते हैं तो पैनकेक के ऊपर हल्का पका कर पनीर या चीज छिड़कें और फिर पलट कर दूसरी तरफ से भी सेक लें.
- जब दोनों साइड से पैनकेक सुनहरा हो जाए, तो उसे गरमा गरम हरी चटनी, दही या टोमैटो सॉस के साथ परोसें.
Also Read: Sawan Special Recipe: सावन में खाएं कुछ नया, बनाएं साबूदाने से ये स्पेशल डिश