Mother’s Day 2025: मां के बिना अधूरी है जिंदगी, इस बार मदर्स डे को अलग अंदाज में करें सेलिब्रेट
Mother’s Day 2025: मां और बच्चे के रिश्ते की सबसे खास बात है कि ये रिश्ता जन्म से पहले ही बन जाता है और जीवनभर आपके साथ रहता है. मां का रोल हमारे जीवन में बेहद अहम है. कोई भी बच्चा अपने जीवन में पहली सीख मां से ही लेता है. इस साल मदर्स डे को 11 मई को मनाया जा रहा है.
By Sweta Vaidya | May 10, 2025 8:27 AM
Mother’s Day 2025: मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल और खास होता है. इस रिश्ते की सबसे खास बात है कि जन्म से पहले ही बन जाता है और जीवनभर आपके साथ रहता है. मां का रोल हमारे जीवन में बेहद अहम है. कोई भी बच्चा अपने जीवन में पहली सीख मां से ही लेता है. मां की भूमिका, त्याग और समर्पण को सम्मानित करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे को 11 मई को मनाया जा रहा है. मां के प्यार और त्याग के बारे में जितना भी कहें कम ही है. अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ये एक अच्छा अवसर है. इस आर्टिकल के जरिए आप अपनी मां के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ यूनिक आइडियाज के बारे में.
सरप्राइज बॉक्स करें तैयार
इस मदर्स डे मां को इंप्रेस करने के लिए आप एक सरप्राइज गिफ्ट बॉक्स भेंट कर सकते हैं. इसमें आप अपनी मां की पसंद की चीजें या फिर प्यारा सा नोट डाल सकते हैं. आप इसमें हेल्थ और वेलनेस से जुड़े प्रोडक्ट भी दे सकते हैं.
फैमिली गेट टुगेदर
बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो अपने काम में बिजी रहते हैं कभी पढ़ाई या फिर नौकरी को लेकर. इस वजह से मां के साथ कम टाइम स्पेन्ड कर पाते हैं. मदर्स डे एक अच्छा मौका हो सकता है मां और पूरी फैमिली के साथ समय बिताने का. आप बाकी के फैमिली मेम्बर के साथ इस बात की प्लानिंग कर लें और मां के लिए ये सरप्राइज दें.
फोटो एलबम गिफ्ट सरप्राइज
आप साल भर के प्यारे मोमेंट्स को एक एलबम के रूप में बना कर मां को दे सकते हैं. इसके साथ आप नोट भी दे सकते हैं और इसके जरिए मां को आपकी मन की बात को बताएं.
आउटिंग पर जाएं
मदर्स डे के मौके पर आप छोटी सी ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. मां की पसंदीदा जगह उन्हें लेकर जाएं. अगर मां को गार्डनिंग का शौक है तो आप पौधों को भी गिफ्ट कर सकते हैं.