मां के लिए 7 अनोखा तोहफा जो उन्हें ऐहसास कराएगा, ” वह आपके लिए क्यों है सबसे खास”

Mother's Day gift ideas: मदर्स डे पर मां को देने के लिए कोई गिफ्ट आइडियाज दिमाग में नहीं आ रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे सुझाव देंगे, जो उनके लिए बेहद खास होगा.

By Sameer Oraon | May 10, 2025 6:38 PM
an image

Mother’s Day gift ideas: जब बच्चा पहली बार अपना मुंह खोलता है तो उसके मुंह पहला शब्द मां निकलता है. क्योंकि मां प्यार, त्याग और ममता की सबसे बड़ी मिसाल है. अगर हम उन्हें जिंदगी की पहली शिक्षक, पहली दोस्त, सबसे बड़ी शुभ चिंतक कह दें तो गलत नहीं होगा. हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को हम मदर्स डे मनाते हैं, ताकि हम उसके प्यार के लिए आभार को व्यक्त कर सकें, जिन्होंने हमारे लिए सब कुछ दिया. लेकिन मदर्स डे पर लोग इसी उलझन में रहते हैं कि मां को क्या गिफ्ट करें, जो उनके दिल को छू जाए और उन्हें स्पेशल फील हो. अगर आप भी इसी उलझन में हैं कि क्या गिफ्ट करें तो हम इस मामले में आपकी मदद करेंगे.

खास तौर पर मां के लिए समय निकलना सबसे बड़ा तोहफा

मां के लिए सबसे कीमती तोहफा आपका समय होता है. कामकाज और भागदौड़ भरी जिंदगी में जब आप उनके साथ कुछ पल बिताते हैं, तो वह उन्हें सबसे बड़ा गिफ्ट लगता है. उनके साथ बैठें, बातें करें, कोई पुरानी फोटो एल्बम निकालें या साथ में फिल्म देखें. ये पल उन्हें सबसे बड़ी खुशी देगा.

एक प्यारा ग्रीटिंग कार्ड

आज के डिजिटल जमाने में हाथ बनाया गया ग्रीटिंग कार्ड मां के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. उस ग्रीटिंग कार्ड पर कुछ ऐसा लिखें जिसे उन्हें ये एहसास हो कि वह उनके लिए कितनी खास है. उन्हें ये एहसास दिलायें आप आपकी जिंदगी उन्होंने कितना फर्क डाला. ये गिफ्ट उनके लिए किसी भी महंगे गिफ्ट से ज्यादा कीमती लगेगा.

Also Read: Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर

हेल्थ से जुड़ा गिफ्ट

अगर आपकी मां की सेहत ठीक नहीं रहती है तो उनके हेल्थ से रिलेटेड गिफ्ट भी करें. जैसे अगर उन्हें शुगर है तो ब्लड प्रेशर मॉनिटर गिफ्ट करें. या फिर मसाजर, योगा मैट, आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स या हेल्दी फूड बास्केट.

पसंदीदा चीजें

मां को उनकी पसंदीदा चीज गिफ्ट करें. यह उनकी पसंद का कुछ भी हो सकता है. इससे उन्हें महसूस होगा कि आप उनकी पसंद-नापसंद को समझते हैं.

किचन सेट

अगर आपकी मां को कुकिंग पसंद है, तो एक नया किचन अप्लायंस जैसे एयर फ्रायर, ब्लेंडर या नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

हैंडमेड गिफ्ट

अगर आप कुछ क्रिएटिव करना जानते हैं, तो उनके लिए कुछ अपने हाथों से बनाएं. जैसे फोटो फ्रेम, पेंटिंग, स्क्रैपबुक इत्यादि

एक छोटा सा ट्रिप या स्पा वाउचर

अगर मुमकिन हो तो मां को एक दिन की छुट्टी दें. उन्हें किसी स्पा, ब्यूटी पार्लर या छोटे ट्रिप पर ले जाएं, जहां वे खुद के लिए वक्त निकाल सकें.

Also Read: गर्मी के मौसम में डायबिटीज मरीजों के लिए अमृत है यह 3 साग, फायदे इतने कि थाली भरकर हर दिन खाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version