“जिस घर में मां की दुआएं होती हैं, वहां बर्बादी कभी दस्तक नहीं देती. मां – खुदा का सबसे खूबसूरत रूप.”
“कभी चुपचाप रो लेती है, कभी मुस्कुरा कर सह लेती है, जो हर हाल में साथ निभाती है, वो सिर्फ मां होती है.”
“मां की ममता वो सागर है, जिसकी गहराई कोई नहीं माप सकता.”
“जब दुनिया में कोई साथ ना दे, तब भी मां खड़ी मिलती है हाथ पकड़ने को.”
“मां एक ऐसा दरवाजा है, जो हमेशा हमारे लौटने का इंतजार करता है – बिना किसी शिकायत के.”
“मां के कदमों के नीचे ही जन्नत मिलती है, वरना दुनिया तो बस धोखे से भरी है.”
ये भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: कब है मदर्स डे और इस बार कैसे मनाएं अपनी मां के साथ यादगार पल
“मां वो शब्द है जो हर दर्द को सुकून में बदल देता है.”
“तेरा आंचल ही तो था मेरा पहला आसमान, मां तू ना होती तो मैं कुछ भी ना होता”
“मां के बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है, उसकी ममता हर दर्द को भुला देती है.”
“मां के चेहरे की मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है.”
“हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में भगवान नहीं मिलता, मगर मां के दिल में हर रोज मिलता है.”
“मां – जो खुद भूखी रहकर भी हमें खिलाती है, जो थककर भी हमारे लिए मुस्कुराती है.”
“मां की ममता का कोई मोल नहीं होता, वो खुद मिटकर भी हमें संवारती है.”
“मां की गोद ही सबसे सुकून भरी जगह है, जहां दुनिया के हर दर्द से राहत मिलती है.”
“जब भी कोई रास्ता नहीं सूझता, मां की दुआओं में हल मिल जाता है.”
“मां एक ऐसी किताब है, जिसे जितना पढ़ो उतना कम लगता है, और हर पन्ना सिर्फ प्यार से भरा होता है.”
दुनिया की भीड़ में सबसे खास चेहरा अगर कोई है, तो वो है मां का मुस्कुराता चेहरा.”
“जिस घर में मां की दुआऐं होती हैं, वहां कभी बर्बादी नहीं होती.”
“दुनिया की सबसे बड़ी ताकत मां की खामोश दुआ होती है. “
“मां वो है जो हमें टूटकर चाहती है, बिना किसी शर्त, बिना किसी स्वार्थ के.”
ये भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: कम बजट में दें मां को ये 8 यूनिक और खूबसूरत गिफ्ट्स, हर पल बन जाएगा खास
ये भी पढ़ें: Gold Earring Designs: मदर्स डे पर मां के चेहरे पर मुस्कान लाएं, तोहफे में दें ये गोल्ड ईयररिंग डिजाइन्स