सफल वही होता है, जो… पढ़ें ऐसे ही कुछ शानदार मोटिवेशनल कोट्स
Motivational Quotes For Students : निराशा की स्थिति से ज्यादातर छात्र ही गुजरते हैं. रात-रात भर मेहनत करने के बाद भी उन्हें मन मुताबिक फल नहीं मिलता. ऐसे में जब भी जिंदगी की राह मुश्किल नजर आए, तो ये मोटिवेशनल कोट्स जरूर याद रखें.
By Shashank Baranwal | March 25, 2025 2:02 PM
Motivational Quotes For Students In Hindi: जिंदगी हर पल बदल रही है. वर्तमान समय में हर क्षेत्र में प्रतियोगिताएं बढ़ती जा रही हैं. इस दौरान अगर आप अपने कार्य की शैली को नहीं बदलते हैं, तो दूसरों से बहुत पीछे रहे जाएंगे. आपको जिंदगी में रोजाना कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि ज्ञान ही एक माध्यम है, जिसके जरिए जिंदगी को बदला जा सकता है. ज्ञान व्यक्ति को शांत, धैर्यवान, सहनशील और संवेदनशील बनाता है. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से कई लोग हताश और निराश होने लगते हैं. ऐसी स्थिति से ज्यादातर छात्र ही गुजरते हैं. रात-रात भर मेहनत करने के बाद भी उन्हें मन मुताबिक फल नहीं मिलता. ऐसे में जब भी जिंदगी की राह मुश्किल नजर आए, तो ये मोटिवेशनल कोट्स जरूर याद रखें. ये आपको जिंदगी के हर मोड़ पर हिम्मत प्रदान करने का काम करेगी.
रास्ते कभी आसान नहीं होते, लेकिन चलने वाले कभी हारते नहीं.
सफलता की असली पहचान यह नहीं कि आप कितनी बार गिरते हैं, बल्कि यह है कि आप कितनी बार उठते हैं.
अंधेरा चाहे जितना भी घना हो, सूरज निकलने से कोई रोक नहीं सकता.
अगर तुम खुद पर विश्वास रखते हो, तो कोई भी ताकत तुम्हें रोक नहीं सकती.
सफलता उन्हीं को मिलती है, जो मेहनत को अपना धर्म बना लेते हैं.
समय कठिन हो सकता है, लेकिन यह हमेशा के लिए नहीं रहता. तुम्हारी मेहनत रंग लाएगी.
याद रखो, ठोकरें ही तुम्हें मजबूत बनाती हैं और संघर्ष ही तुम्हें सफलता के लिए तैयार करता है.
असफलता का मतलब यह नहीं कि तुम हार गए, इसका मतलब है कि तुमने कुछ नया सीखा है.
हर कठिनाई के बाद एक नया सवेरा आता है, बस हिम्मत बनाए रखो.
कोशिश आखिरी सांस तक करो, या तो लक्ष्य मिलेगा या एक बेहतरीन तजुर्बा.
सफल वही होता है, जो गिरकर भी हार नहीं मानता.
हार सिर्फ एक सबक है, असफलता नहीं. जब तक प्रयास कर रहे हो, तब तक जीत निश्चित है.