Nail Personality Trait: आपके नाखूनों की बनावट और रंग बताएंगे आपके जीवन का राज, जानें कैसा है आपका व्यवहार

Nail Personality Trait: हर मनुष्य की शारीरिक रचना अलग-अलग होती है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में बताए गए शारीरिक बनावट के आधार पर किसी व्यक्ति के बारे में सटीक जानकारी हासिल की जा सकती है. तो चलिए आज नाखूनों की बनावट के आधार पर उनके शुभ और अशुभ प्रभावों को जानते हैं...

By Shaurya Punj | July 8, 2023 10:20 AM
an image

गोल या अंडाकार नाखून
कहा जाता है जिन लोगों के नाख़ून गोल या अंडाकार होते हैं ऐसे लोग बहुत मिलनसार होते हैं. ऐसे नाखूनों वाले लोग अपने खुशनुमा व्यवहार से जल्दी ही दूसरों को अपना बना लेते हैं. ये अपनी बातों से लोगों को काफी प्रभावित करते हैं.

सी शेप्ड कर्विंग डाउन
सी शेप्ड नाखून वाले व्यक्ति बहुत मेहनती व्यक्तित्व के होते हैं. ये लोग अतीत में बहुत सारी चुनौतियों से गुजर चुके होते हैं. ये एकाग्रता के साथ काम करते हैं और बहुत निडर होते हैं.

चौड़े नाखून
सामुद्रिक शास्त्र में माना जाता है कि चौड़े नाखून वाले लोग दिमाग से चालाक होते हैं. ये लोग अपना हर काम सोच विचार कर ही करते हैं, जिसके कारण ही अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर पाते हैं.

टेढ़े-मेढ़े नाखून
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के नाखून टेढ़े-मेढ़े, रूखे और उंगली में धंसे हुए होते हैं, ऐसे लोगों का अधिकांश जीवन दुख में ही बीतता है. हालांकि ये लोग हिम्मत नहीं हारते हैं और जुटे रहते हैं.

बादाम आकार के नाखून
ये नाखून आकार दर्शाते हैं कि व्यक्ति की कल्पना बहुत व्यापक है और वह लोगों के प्रति बहुत ईमानदार है. हालांकि ये लोग बहुत ही क्रोधी  स्वभाव के होते हैं और जब चीजें इनके अनुकूल नहीं होती हैं तो वे उग्र हो जाते हैं.

नुकीला नाखून आकार
नुकीले नाखूनों वाले लोग बहुत ही अनोखे और रचनात्मक व्यक्तित्व वाले होते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version