Nandi and Lord Shiva: मन की बात नंदी जी से- लेकिन किस कान में? जानिए बोलने की सही दिशा
Nandi and Lord Shiva: नंदी महाराज भोलेनाथ के परम भक्त हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहें है कि नंदी महाराज के किस कानों में बोलनी चाहिए अपनी इच्छा, जिससे वो सीधे भगवान शिव के पास जाए.
By Priya Gupta | May 2, 2025 12:36 PM
Nandi and Lord Shiva: नंदी महाराज, भगवान शिव को परम भक्त के नाम से जाना जाता है. उन्हें भोलेनाथ से वरदान मिला था कि उनके कानों में बोलकर जो भी भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ कुछ भी मांगेगा उनकी हर मनोकामना पूरी होगी. इसके अलावा, उनके बारे में बहुत सी कथाएं भी प्रचलित हैं कि नंदी जी के कानों में अपनी कोई भी इच्छा बोलने से वे सीधे भगवान शिव के पास जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि नंदी महाराज के किस कान में अपनी इच्छा बोलनी चाहिए? तो आइए जानते हैं कि नंदी महाराज के किस कान में अपनी इच्छाएं बोलनी चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
इच्छा बोलने से पहले क्या करें?
जब भी मंदिर जाते हैं वहां भगवान शिव के सामने नंदी महाराज भी विराजमान रहते हैं. इसके लिए आपको कुछ नियम के बारे में बताने जा रहें है जो आपके लिए बहुत अच्छी है.
ध्यान रहें, अपनी इच्छा बोलने से पहले नंदी महाराज की पूजा करें.
मंदिर जाते समय और पूजा करते समय अपने मन को शांत रखें.
किसी भी काम को लेकर मंदिर में विचलित ना रहें और किसी से कोई भी बात करने से बचें.
ऐसे तो सभी लोग दूर से ही अपनी इच्छा को नंदी जी की कान में बोलकर चले जाते हैं. हालांकि, ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करना शुभ नहीं होता है.
धार्मिक मानयता के अनुसार, नंदी महाराज के “बाएं कान” में अपनी इच्छाओं को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ बोलना चाहिए.
बाएं कान में सही और शुद्ध भावना के साथ इच्छा बोलने से आपकी पुकार सीधे भगवान शिव के पास जाती है, जिससे आपके जीवन में भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.
अगली बार आप जब भी नंदी महाराज के पास जाएं, तो याद रखें इन बातों को.