National Best Friends Day 2025: बेस्ट फ्रेंड्स डे पर अपनी दोस्ती को करें सेलिब्रेट

National Best Friends Day 2025: 8 जून को मनाया जाता है National Best Friends Day, जानिए इस दिन का इतिहास, महत्व और दोस्ती को खास बनाने के आसान तरीके.

By Pratishtha Pawar | June 8, 2025 5:35 AM
an image

National Best Friends Day 2025: दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, जो बिना किसी शर्त के साथ निभाता है. ऐसे ही अटूट रिश्ते को सम्मान देने के लिए हर साल 8 जून को ‘नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे’ मनाया जाता है. यह दिन उन दोस्तों के लिए समर्पित होता है, जो हमारे हर सुख-दुख में साथ होते हैं.

National Best Friends Day क्या है?

नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी, जहां 1935 में पहली बार इस दिन को मान्यता दी गई. समय के साथ यह दिन दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया और अब सोशल मीडिया के जरिए हर साल लाखों लोग इस दिन को अपने खास दोस्तों के साथ मनाते हैं.

Importance of Friendship Day: इस दिन का महत्व और उद्देश्य

बेस्ट फ्रेंड वह होता है जो न केवल हमारे अच्छे समय में साथ होता है बल्कि हमारे बुरे वक्त में भी हमें संभालता है. यह दिन हमें हमारी दोस्ती को सेलिब्रेट करने का अवसर देता है और इस बात की याद दिलाता है कि एक सच्चा दोस्त जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है.

When is National Best Friends Day Celebrated: नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे कब मनाया जाता है?

हर साल 8 जून को यह खास दिन मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने खास दोस्तों के साथ समय बिताते हैं, उन्हें खास गिफ्ट्स देते हैं या सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर करते हैं.

इस दिन क्या करें?

  • दोस्तों को एक खास मैसेज भेजें
  • एक साथ मूवी नाइट या डिनर प्लान करें
  • उनके साथ पुरानी यादों की तस्वीरें शेयर करें
  • डायरी या लेटर में अपने जज़्बात लिखकर उन्हें दें
  • उनके लिए कोई DIY गिफ्ट बनाएं

Best Friends Day Quotes: बेस्ट फ्रेंड्स डे पर कुछ खास Quotes और Messages

“सच्चे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, वे हमेशा नहीं दिखते लेकिन हमेशा साथ होते हैं.”

“दोस्ती वो एहसास है जो लफ्जों में बयान नहीं होता, ये वो रिश्ता है जो हर रिश्ते से खास होता है.”

Ways to Celebrate Best Friends Day: कैसे मनाएं बेस्ट फ्रेंड्स डे – कुछ खास आइडियाज

  • सोशल मीडिया ट्रिब्यूट दें: अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ कोई पुरानी फोटो शेयर कर #BestFriendsDay के साथ एक पोस्ट करें.
  • पर्सनलाइज्ड गिफ्ट दें: एक फ्रेम किया हुआ कोलाज, हाथ से बना कार्ड या उनकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट करें.
  • एक साथ क्वालिटी टाइम बिताएं: कहीं आउटिंग, लंच या घर पर ही साथ बैठकर गप्पें लगाएं.
  • थीम पार्टी रखें: अगर दोस्तों का ग्रुप बड़ा है तो घर पर एक फ्रेंडशिप थीम पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.

नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि एक ऐसा एहसास है जो हमें ये बताता है कि जिंदगी में दोस्तों का होना कितना जरूरी है. इस दिन को अपने खास दोस्तों के साथ मनाएं और उन्हें बताएं कि वे आपकी जिंदगी का कितना अहम हिस्सा हैं.

Also Read: Friendship Day 2024: इस फ्रेन्डशिप डे को मनाए और भी खास, महाराष्ट्र के इन जगहों क साथ

Also Read:Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए शानदार है ये जगहें

Karnataka Tourism: हिमालय से भी पुरानी है याना की गुफाएं जहां प्राकृतिक रूप से होता है शिवलिंग का जलाभिषेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version