दुर्गा पूजा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचा है. 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो जाएगी. यह नौ दिवसीय उत्सव देवी दुर्गा को समर्पित है, जिसे भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. ‘नवरात्रि’ दो संस्कृत शब्दों नव और रात्रि के प्रयोग से बना है, जो ‘नौ संध्याओं’ को दर्शाता है. नवरात्रि आते ही मातारानी के भक्त उन्हे खुश करने में लग जाते है. इन दिनों में मां को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन व्रत व पूजा अनुष्ठान में लीन रहते है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन नौ दिनों के दौरान मां के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और मां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत रखने को लेकर कुछ नियम व मान्यताएं भी हैं जिनका पालन किया जाना आवश्यक होता है.
नवरात्रि के दौरान बाल कटवाना या दाढ़ी बनवाना शुभ नहीं माना जाता है. नौ दिनों तक इन कार्यों से बचना चाहिए, लेकिन अगर आपको ऑफिस जाना है तो आप हफ्ते में एक बार शेव कर सकते हैं. इतना ही नहीं नौ दिनों तक नाखून भी नहीं काटने चाहिए.
नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित हैं. नौ दिनों तक भक्त व्रत रखते हैं और देवी की पूजा करते हैं. इसलिए इन नौ दिनों में सभी प्रकार के मांसाहारी भोजन से परहेज करना चाहिए. हिन्दू शास्त्र मे प्याज और लहसुन को विशुद्ध माना गया है. इसलिए इन नौ दिनों तक इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
हिंदू शास्त्र की मान्यता के अनुसार, किसी भी पवित्र समारोह या त्योहार के दौरान शराब के सेवन से पूरी तरह बचना चाहिए. इसलिए नवरात्रि पूजा के नौ दिनों के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
जो लोग नवरात्रि के दौरान व्रत रखते हैं या नौ दिनों तक पूजा करते हैं उन्हें नींबू काटने से भी बचना चाहिए. नवरात्रि के दौरान नींबू को काटना अशुभ माना जाता है.मान्यताओं के अनुसार नींबू को काटना बलि देने के सामान है इसलिए इससे बचना चाहिए. नींबू का रस आप बाहर से खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन घर पर इसे काटें नहीं.
नवरात्रि के दौरान हमें चमड़े से बने उत्पाद जैसे बेल्ट, बैग और जूते का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि चमड़ा जानवरों की खाल से बना होता है और इसे अशुभ माना जाता है. इसके अलावा गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. कोशिश करे की पूजा से पहले साफ धुले हुए कपड़े ही पहने.
नवरात्रि के दौरान सिलाई करने से बचना चाहिए. आप अपने घर को साफ-सुथरा रखें. अगर संभव हो तो घर में जूते-चप्पल पहनने से भी बचना चाहिए.
अगर आप नवरात्री का व्रत रख रहे हैं तो व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए, साथ ही फलाहार एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई