मन के उठ रहे तूफानों को करेगा शांत, याद रखें नीम करोली बाबा के ये 3 मंत्र
Neem Karoli Baba: बाबा का जीवन पूरी तरह सेवा, सादगी और करुणा से भरा था. वे हमेशा लोगों को सच्चाई, सेवा और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देते थे. उनके विचार आज भी दुख और संकट में फंसे लोगों के लिए एक रोशनी की तरह हैं.
By Shashank Baranwal | April 13, 2025 10:46 AM
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा का नाम आते ही मन में श्रद्धा की एक लहर दौड़ जाती है. उन्हें 20वीं सदी के महान संतों में गिना जाता है. वे केवल एक साधु नहीं, बल्कि भक्तों के लिए जीते-जागते चमत्कार थे. बाबा हनुमान जी के अनन्य भक्त थे, और कई लोग उन्हें स्वयं हनुमान जी का अवतार मानते हैं. उनका आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में स्थित कैंची धाम में है, जहां साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. भारत ही नहीं, विदेशों से भी लोग बाबा के दर्शन के लिए यहां आते हैं. कई बड़ी हस्तियां जैसे फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स भी बाबा की शरण में आ चुके हैं. बाबा का जीवन पूरी तरह सेवा, सादगी और करुणा से भरा था. वे हमेशा लोगों को सच्चाई, सेवा और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देते थे. उनके विचार आज भी दुख और संकट में फंसे लोगों के लिए एक रोशनी की तरह हैं. ऐसे में अगर आप किसी समस्या के चलते परेशान हैं और तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं, तो नीम करोली बाबा की इन बातों को जरूर अपने जीवन में उतारें. ये बातें आपको मानसिक शांति की अनुभूति कराएगी.
सब कुछ भगवान का
नीम करोली बाबा के अनुसार, जो कुछ भी हो रहा है, वह प्रभु की इच्छा और योजना से हो रहा है. ऐसे में व्यक्ति को चाहिए कि चिंतित होने के बजाय सब कुछ भगवान पर छोड़ देना है और भगवान पर आस्था और विश्वास बनाए रखना चाहिए.
नीम करोली बाबा के मुताबिक, जीवन में सुख-दुख चलता रहता है. इसे भगवान का प्रसाद समझकर स्वीकार कर लेना चाहिए. साथ ही व्यक्ति को व्यर्थ की चिंताओं में नहीं डूबना चाहिए.
सब्र रखें
नीम करोली बाबा कहते थे कि मन की सारी उलझनों और तकलीफों को भगवान के श्रीचरणों में रख देना चाहिए. इससे व्यक्ति हल्का महसूस करने लगता है. ऐसा करने से चिंता से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा, भगवान को अर्पित करने के बाद सिर्फ सब्र रख कर कर्म करते रहना चाहिए.