New Year Rangoli Designs 2024 : नये साल पर सजाएं घर- आंगन, 10 मिनट में बनाएं आसान और सुंदर रंगोली डिजाइन

New Year Rangoli Designs 2024 : ऐसे तो हम हर दिन अपने घर को साफ और सुंदर तरीके से सजाते हैं लेकिन जब बात नये साल की हो तो कुछ नया करना तो बनता है. यहां मौजूद है 10 मिनट में बनने वाले आसान रंगोली डिजाइन

By Meenakshi Rai | December 31, 2023 8:33 PM
an image

नये साल पर आप नई सुबह की किरणों का स्वागत आप अपने घरों में सुंदर और आकर्षक रंगोली डिजाइन्स बनाकर कर सकती हैं. ये फूलों और पत्तियों की डिजाइन वाली रंगोली बहुत ही कम समय में बनती है.

नए साल का आगमन हर किसी के लिए उत्साह और खुशियों से भरा होता है. लोग एक दूसरे के साथ सेलिब्रेट करते हैं ऐसे में दोस्तों का स्वागत इस पैगाम वाली रंगोली डिजाइन से करें जिसे बनाने में मुश्किल से 10 मिनट लगेंगे.

ये रंगोली डिजाइन घर को एक खास पारंपरिक लुक देती है. बनाने में बहुत ही इजी होने के कारण बिना देरी के बना सकते हैं

इस गोल आकार में आप 2024 का संदेश लिख सकते हैं, सर्कल बनाकर इसके आस-पास, आप रंगीन फूल और अन्य सजावटी चित्र बना सकते हैं.

गोलाकार रंगोली हमेशा ट्रेंड में रहती है फूलों की पंखुड़ियों की डिजाइन के साथ बनी इस रंगोली में आप अपनी पसंद के रंग भर सकती हैं

नये साल का स्वागत आज विघ्नहर्ता को नमन करते हुए करें पूजा स्थान पर आप भगवान गणेश की आकृति वाली रंगोली बना सकते हैं

ये रंगोली काफी मनमोहक है जिसे आप अपने फेवरेट रंगों से बना सकते हैं ये सिंपल गोल डिजाइन की रंगोली है. जिसे भिन्न-भिन्न रंगों से भरे जो आपको पसंद है कुछ इस तरह आप नए साल के स्वागत में सुंदर डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं.

पीकॉक डिजाइन वाली रंगोली हमेशा से लोगों की फेवरेट रंगोली रही है. नए साल पर मोर डिजाइन की रंगोली बनाना बहुत ज्यादा फेमस है. यह बनाना बहुत ही आसान है.

नये साल की रंगोली बनाने के लिए घर के मेन गेट पर मोर की आकृति बनाएं. इसके सामने दोनों तरफ पंख जैसी शेप बनाएं. इससे बेहद सुंदर न्यू ईयर रंगोली बनेगी.

मुग्गलु डिजाइन वाली ये रंगोली डिजाइन बहुत ही सुंदर और आसानी से बनने वाली रंगोल है आप इसमें से कोई भी डिजाइन चुन सकती हैं .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version