Nimbu Ki Chutney: चावल हो या पराठा, बस 10 मिनट में बनाएं चटपटी नींबू की चटनी

Nimbu Ki Chutney: अक्सर लोग खाने में चटपटा स्वाद पसंद करते हैं, जिसके लिए वह चटनी या अचार जरूर अपने खाने में शामिल करते हैं. ऐसे में नींबू की चटनी आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं. ये अपने चटपटे स्वाद के लिए बहुत पसंद की जाती हैं. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में नींबू की चटनी बनाने के बारे में.

By Priya Gupta | July 16, 2025 1:49 PM
an image

Nimbu Ki Chutney: ज्यादातर लोगों को खाने में कुछ चटपटा और तीखा चाहिए होता है. कुछ लोग खाने के चटनी जरूर लेते हैं तो कुछ लोग अचार. ऐसे में आज हम आपको घर पर नींबू की चटनी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. ये न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि इसमें विटामिन C और पाचन को सुधारने के भी खास गुण होते हैं. ये चटपटी चटनी हर तरह के खाने जैसे दाल-चावल, पराठा, या स्नैक्स के साथ खाई जा सकती हैं तो अगर आप कुछ नया और झटपट बनने वाला स्वाद की तलाश रहे हैं, तो यह खट्टे-तीखे स्वाद की नींबू की चटनी जरूर ट्राई करें. चलिए जानें इसे बनाने की विधि. 

नींबू की चटनी बनाने की सामग्री 

  • नींबू – 4 
  • हरी मिर्च – 4 से 6 (स्वादानुसार)
  • लहसुन की कलियां – 8-10
  • धनिया पत्ता – 1 कप (कटी हुई)
  • जीरा – 1 छोटी चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च – आधा छोटा चम्मच

यह भी पढ़ें- Broccoli Recipe: हेल्दी भी, टेस्टी भी! बच्चों और बड़ों के लिए मिनटों में बनाएं ब्रोकली फ्राई 

नींबू की चटनी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले नींबू को अच्छे से धोकर छीलकर बीच से काट लें और बीज निकाल दें.
  • अब एक मिक्सर जार में हरी मिर्च, लहसुन, कट हुआ धनिया पत्ता, जीरा, नमक और काली मिर्च डालें, फिर इसके ऊपर से नींबू के टुकड़े डालें. 
  • बिना पानी डाले या थोड़ा पानी डालकर चटनी को दरदरी या बारीक पीस लें. 
  • अगर चटनी ज्यादा खट्टी लगे तो थोड़ा सा चीनी मिक्स कर लें. 
  • अब तैयार है आपका घर में बनी खट्टी-मीठी नींबू की चटनी. इसे आप तुरंत परोस सकते हैं या एयरटाइट डिब्बे में भरकर 4-5 दिन के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Dahi Mirch Recipe: खाने में चाहिए कुछ चटपटा, तो ट्राई करें दही मिर्च की खास रेसिपी

यह भी पढ़ें- Masala Papad Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तीखे स्वाद और कुरकुरेपन से भरा मसाला पापड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version