Numerology: मूलांक 3 वालों के लिए कौन है बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार

Numerology: आज हम आपको बताएंगे की मूलांक 3 वाले लोग यानी की 3, 12, 21, 30 तारीख पर जन्मे लोग के लिए किस अंक वाले पार्टनर बेस्ट होते हैं. इसके साथ ही इनका अपने पार्टनर के साथ कैसा रिश्ता होता है. तो आइये जानते हैं मूलांक 3 के लिए कौन से अंक वाले जीवनसाथी बेस्ट होते हैं.

By Shubhra Laxmi | March 26, 2025 12:44 PM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष में जन्म तिथि के माध्यम से व्यक्ति के जीवन के बारे में पता लगाया जाता है. यह ज्योतिष शास्त्र का एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है. इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति के जन्म तिथि से उसका खास अंक होता है जिसे मूलांक कहते हैं. यह मूलांक व्यक्ति के बारे में बहुत सारी जानकारी देता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की मूलांक 3 वाले लोग यानी की 3, 12, 21, 30 तारीख पर जन्मे लोग के लिए किस अंक वाले पार्टनर बेस्ट होते हैं. इसके साथ ही इनका अपने पार्टनर के साथ कैसा रिश्ता होता है. तो आइये जानते हैं मूलांक 3 के लिए कौन से अंक वाले जीवनसाथी बेस्ट होते हैं.

मूलांक 1

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 1,10, 19 तारीख को होता है वे व्यक्ति मूलांक 3 वालों के साथ गहरा रिश्ता बनाने में सक्षम होते हैं. मूलांक 3 और मूलांक 1 वालों की आपस भी खूब बनती है और ये दोनों एक दूसरे के प्रति लॉयल होते हैं. इसके साथ ही इन दोनों के बीच बात बात पर नोकझोंक भी हो सकती है लेकिन ये बहुत जल्दी सुलह भी कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 2 वालों के लिए कौन है बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार

ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 1 वालों के लिए कौन है बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार

मूलांक 6

6, 15, 24 तारीख पर जन्मे लोग मूलांक 3 वालों के लिए भाग्यशाली साबित होते हैं. इन दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना बहुत होती है जिसके कारण ये एक मजबूत रिश्ते का निर्माण करते हैं. मूलांक 3 और मूलांक 6 की जोड़ी बहुत सुखी रहते हैं.

मूलांक 9

जिन लोगों का मूलांक 9 होता है यानी कि 9, 18, 27 तारीख पर जन्मे लोगों की मूलांक 3 वाले लोगों से अच्छे रिश्ते होते हैं. रिलेशनशिप में ये दोनों एक दूसरे की बहुत केयर करते हुए नजर आते हैं. स्वाभिमानी होने के कारण इन दोनों की आपस में खूब लड़ाई झगड़े भी हो सकते हैं. इसके बावजूद इनकी प्यारी जोड़ी बनी रहती है और ये सुखी से रह पाते हैं.

ये भी पढ़ें: Numerology: बहुत स्टाइलिश होते है इस दिन जन्में लड़के, रहते हैं हमेशा बन ठनकर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version