Numerology: बहुत कल्पनाशील होती हैं इस इन तारीखों में जन्मी लड़कियां, कार्य क्षेत्र की हर बाधा को कर लेती हैं पार

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस तारीख में जन्मी लड़कियों का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है, जिसकी वजह से ये किसी भी गलती का हल तुरंत निकाल लेती हैं.

By Priya Gupta | March 16, 2025 10:17 AM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति का जन्म एक खास तारीख से जुड़ा जरूर होता हैं. अंक ज्योतिष को हमारे हिन्दू धर्म में बहुत अहम माना गया हैं. जन्मतिथि के आधार से ज्योतिष शास्त्र में किसी भी व्यक्ति का मूलांक निकाला जा सकता हैं. अंक शास्त्र की मानें तो हर संख्या की अपनी एक खास विशेषता होती है, जो कि व्यक्तित्व जानने में बहुत सहयोग करती है. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है. तो, आज हम उस मूलांक के बारे में बताने जा रहे है जो लड़कियों को सुंदर के साथ क्रिएटिव होती हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास

यह भी पढ़ें-  Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर

ये है मूलांक

जिन लड़कियों का का जन्म किसी भी महीने की 2, 11,20 या 29 तारीख में होता होगा या हुआ है उनका मूलांक 2 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी चन्द्रमा को माना जाता है. यही वजह है कि ये लड़कियां बहुत ही कल्पना से भरी हुई संवेदनशील और सहज होती हैं. ऐसे में आइए इन लोगों के व्यवहार की खासियत के बारे में जानते हैं.

रचनात्मकता से भरपूर

मूलांक 2 में जन्मी लड़कियां बहुत ही रचनात्मक होती है. चंद्रमा के प्रभाव के कारण ये लड़कियां कल्पना से भरी रहती हैं. इसके साथ ही ये लड़कियां तेज दिमाग की होती हैं. 

स्वभाव

मूलांक 2 में जन्मी लड़कियां का स्वभाव बहुत अच्छा होता है. अपने स्वभाव के कारण ही ये लड़कियां दूसरों को आकर्षित कर लेती है.

सकारात्मक सोच

मूलांक 2 में जन्मी लड़कियों की सोच सकारात्मक होती है. यही वजह है कि ये हमेशा अच्छी-अच्छी बाते ही सोचती हैं. साथ ही ये लड़कियां किसी काम को एक सकारात्मक सोच के साथ शुरू करती हैं.

हर क्षेत्र में कमाती हैं नाम

इस मूलांक में जन्मी लड़कियां का दिमाग तेज होने के कारण हर क्षेत्र में नाम कमाती हैं. दिमाग के साथ ये लोग मेहनती भी होती हैं, जिसकी वजह से ये कार्य क्षेत्र की हर बाधा को पार कर लेती हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version