Numerology: भरोसे और प्यार का दूसरा नाम होती हैं इन तारीखों में जन्मी लड़कियां
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र को हिंदू धर्म में बहुत अहम माना गया है, ऐसे में आज हम आपको उन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल से साफ और सच्चे मन की होती हैं.
By Priya Gupta | May 20, 2025 1:17 PM
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार और जीवन की दिशा को उसकी जन्मतिथि के आधार पर समझा जा सकता है. किसी भी तारीख में जन्मे व्यक्ति का एक खास मूलांक होता है, जो उसके व्यक्तित्व, सोच और भविष्य की झलक देता है. इसके अलावा, हर मूलांक के पीछे एक विशेष ग्रह का प्रभाव होता है, जो उसके जीवन की दिशा और घटनाओं को प्रभावित करता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में तारीखों में जन्मे लड़कियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
ये है जन्म तारीख और मूलांक
जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 और 29 को हुआ है, तो उनका मूलांक 2 निकलता है. मूलांक 2 का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है. जिसकी वजह से ये बहुत अच्छे और दिल के साफ होते हैं.
मूलांक 2 की लड़कियों को किसी से भी बात करना बहुत अच्छे से आता है. अगर आप इनसे कोई भी बात शेयर करते हैं तो ये अपने तक रखती हैं. यही वजह है कि इन पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं.
साफ दिल की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां
मूलांक 2 वाली लड़कियां बहुत साफ और सच्चे दिल की होती हैं. इनको कभी भी किसी से छल-कपट करना नहीं आता है. ये हमेशा सबसे बहुत आराम से बात करती हैं. यही वजह है कि इनका हर काम बहुत आसानी से हो जाता है.
रिश्ता निभाती हैं इस मूलांक की लड़कियां
मूलांक 2 की लड़कियां को घर के हर सदस्य का ख्याल रखना अच्छे से आता है. इन लड़कियों को अपने परिवार की हर एक जरूरत को पूरा करना बहुत अच्छे से आता है. ये जब भी किसी को चाहती हैं, तो उसके ऊपर अपना हर कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहती हैं.