Numerology: ‘Male Best Friend’ से दूर रहती हैं इस मूलांक की लड़कियां, शांति और प्यार से बिताती हैं जिंदगी

Numerology: आज के जमाने में हर कोई ऐसा पार्टनर चाहता है, जो उसे बेहद प्यार करे. चाहे वह लड़का हो या लड़की. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जाता है कि लड़के/लड़कियां वैसा पार्टनर चाहते हैं, जिसका कोई मेल/फीमेल बेस्ट फ्रेंड न हो. तो अंकशास्त्र में कुछ ऐसे मूलांक के लोग हैं, जो दोस्तों से दूर रहना पसंद करते हैं. जानें सबकुछ…

By Aniket Kumar | March 4, 2025 11:34 AM
an image

Numerology: आज के समय में हर किसी का कोई न कोई दोस्त होता है, जो उसके हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ा होता है. जीवन में कुछ अच्छे दोस्त का होना भी जरूरी है. लेकिन, आज कल के नए जेनरेशन में लड़के/लड़कियों को अपने पार्टनर के बेस्ट फ्रेंड से दिक्कत होती है. हालांकि, यह दावा सिर्फ बातचीत के आधार पर है. इस तरह का कोई आधिकारिक प्रूफ नहीं है. लड़के को हमेशा वैसी लड़की चाहिए होती है, जिसका कोई मेल बेस्ट फ्रेंड ना हो. लड़कियों के मामले में भी यह इसी तरह है. लड़कियों को भी अपनी लाइफ में वैसा पार्टनर चाहिए होता है, जिसकी कोई फीमेल बेस्ट फ्रेंड ना हो. ऐसे में अंक शास्त्र में संभावनाएं जताई गई हैं कि मूलांक 4, 5 और 7 की लड़कियां काफी स्वतंत्र रहना पसंद करती हैं और उनमें पुरुष मित्रों से दूर रहने की प्रवृत्ति होती है. 

यहां कुछ संभावनाएं हैं:

  1. मूलांक 4: मूलांक 4 की लड़कियां अक्सर काफी व्यवस्थित, अनुशासित और जिम्मेदार होती हैं. ये लोग अपनी निजी जिंदगी में अधिक संतुलन और स्थिरता चाहती हैं, और उन्हें पुरुष मित्रों से अधिक घनिष्ठता और गहरे संबंधों में कमी हो सकती है. वे अपने व्यक्तिगत स्पेस को प्रायोरिटी देती हैं और अधिक सामाजिक होने के बजाय अपने काम और कर्तव्यों पर फोकस करती हैं.
  2. मूलांक 5: मूलांक 5 की लड़कियां स्वभाव से स्वतंत्र और साहसी होती हैं. वे बहुत यात्रा करती हैं और नई चीजें अनुभव करना पसंद करती हैं. इनमें भी पुरुष मित्रों से दूर रहने की प्रवृत्ति हो सकती है क्योंकि वे किसी भी रिश्ते या बंधन को अपनी स्वतंत्रता में रुकावट मान सकती हैं.
  3. मूलांक 7: मूलांक 7 की लड़कियां गहरी सोच वाली होती हैं. वे आत्ममंथन और ध्यान में अधिक समय बिताती हैं. इस कारण, वे पुरुष मित्रों से दूर रह सकती हैं, क्योंकि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में शांति और संतुलन चाहिए होता है.

नोट: यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अंक ज्योतिष केवल एक दिशा निर्देश देता है, और हर व्यक्ति की अपनी व्यक्तिगत पसंद और अनुभव होते हैं. किसी भी मूलांक की लड़की की व्यक्तिगत प्रवृत्तियां और उसकी जिंदगी के अनुभव ही यह निर्धारित करते हैं कि वह पुरुष मित्रों से कितनी दूरी बनाए रखेगी. यह खबर अंकशास्त्र के अनुसार सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है. प्रभात खबर इस तरह का कोई दावा नहीं करता है. 

ALSO READ: Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल की ताजपोशी आज, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल   

ALSO READ: Bank Holidays in March: हैल्लो-हैल्लो… मार्च में 10 दिन बंद रहेगा बैंक, जरूरी काम आज ही निपटा लें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version