ये तीन मूलांक के लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 2, 6 और 7 होता है, वे बहुत भाग्यशाली होते हैं. इन तीनों मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी अलग-अलग होता है. आइए इनकी और भी खासियत के बारे में जानते हैं.
मूलांक 2 वाले लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, किसी भी महीने में 2, 11, 20 और 29 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 2 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी चंद्रमा माना जाता है, जिसकी वजह से ये लोग बहुत ही शांत और धैर्यशाली होता हैं. ये लोग मेहनत के बल कुछ भी हासिल लेते हैं, क्योंकि ये बहुत ही मेहनती होते हैं. इन्हें जो भी काम दिया जाता है उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं. इसके अलावा, ये लोग कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं. ये लोग अपने पार्टनर से हद से ज्यादा प्यार करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोगों को संघर्षों के बाद मिलती है सफलता, बनते हैं बेशुमार धन के मालिक
मूलांक 6 वाले लोग
जिनका जन्म महीने के 6, 15 और 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 आता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी शुक्र होता है, जो कि प्रेम, सुंदरता और आकर्षण का प्रतीक माना जाता है. इन तारीखों में जन्मे लोग किस्मत के धनी होते हैं. साथ ही बहुत ही शांत स्वभाव के भी होते हैं. इसके अलावा, इनकी लव लाइफ बहुत ही अच्छी होती है.
मूलांक 7 वाले लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे व्यक्ति की मूलांक 7 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी केतु होता है, जो कि इन्हें रहस्यमयी और आध्यात्मिक बनाता है. ये बहुत ही लकी होते है. किसी भी काम को पूरे लगन और मेहनत के साथ करते हैं. इसके अलावा, इन्हें बहुत ही प्यार करने वाला पार्टनर मिलता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से ही बहुत लकी होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, टैलेंट से बिखेरते है क्षेत्र में जलवा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.