Numerology: मेहनती होने के बाद भी देर से मिलती है इन लोगों को सफलता, जानें जन्म की तारीख

Numerology: हर संख्या का अपनी एक खास विशेषता होती है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सबसे पहले मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1-9 की संख्या के बीच होता है.

By Shashank Baranwal | February 6, 2025 7:00 AM
feature

हिन्दू धर्म में व्यक्ति की तकदीर, स्वभाव और चरित्र का पता सिर्फ कुंडली के जरिए ही नहीं कर सकते हैं. इस बारे में जानकारी व्यक्ति के जन्म की तारीख से भी पता कर सकते हैं, क्योंकि हर संख्या का अपनी एक खास विशेषता होती है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सबसे पहले मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1-9 की संख्या के बीच होता है. हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है. ऐसे में आज हम उन तारीखों में जन्मे लोगों की बात करने वाले हैं, जिन्हें करियर में सफलता बहुत देर में मिलती है. उन्हें संघर्षों से जूझना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: रिस्क लेने में माहिर होते हैं इस मूलांक के लोग, रुपए से भरी रहती है जेब

यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत रहस्यमई होते हैं इस तारीख में जन्में लोग, समझना नहीं होता आसान

जानें मूलांक

जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 8 होता है. इसका ग्रह स्वामी शनि देव होते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक 8 वाले लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.

मूलांक 8 में जन्मे लोगों की खासियत

  • इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही मेहनती और कर्मठ होते हैं, लेकिन इन लोगों को सफलता के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि इन्हें सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष से जूझना पड़ता है.
  • जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ होता है, उन्हें भाग्य पर ज्यादा भरोसा करने के बजाय कर्म पर ज्यादा विश्वास करते हैं. ये कर्म प्रधान होते हैं.
  • इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत खुशमिजाज होते हैं. इसी वजह से ये लोग अपने आप को हर परिस्थिति में ढाल लेते हैं.
  • मूलांक 8 वाले लोग बहुत अमीर होते हैं. ये अकूत धन के मालिक होते हैं. फिर भी ये लोग दिखावा करना पसंद नहीं करते है.

यह भी पढ़ें- Numerology: लड़कियों के लिए लकी होते हैं इस तारीख में जन्मे लड़के, पत्नी को बैठाकर रखते हैं पलकों पर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version