Numerology: महाकंजूस होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, मेहनत से हासिल करते हैं ऊंचा पद
Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत शांत और गंभीर स्वभाव के माने जाते हैं. इन लोगों को शोर-शराबा ज्यादा पसंद नहीं होता है.
By Shashank Baranwal | March 4, 2025 11:54 AM
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म की तारीख से किसी भी व्यक्ति के हावभाव, व्यवहार, चरित्र और भविष्य का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है, क्योंकि माना जाता है कि हर संख्या की अपनी अलग विशेषता और ऊर्जा होती है. हालांकि, सबसे पहले जन्मांक से मूलांक की गणना की जाती है. यह 1 से लेकर 9 तक की संख्या के बीच कोई भी संख्या हो सकती है और हर मूलांक का अपना ग्रह स्वामी होता है, जिसका प्रभाव व्यक्ति पर पड़ता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि खर्च करने में कंजूसी दिखाते हैं.
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 8 निकलता है. इन लोगों का ग्रह स्वामी शनि होते हैं. शनि के प्रभाव के कारण ही इन लोगों को सफलता हासिल करने में कठिनाई और परिश्रम करना पड़ता है.
मूलांक 8 में जन्मे लोगों का स्वभाव
इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत शांत और गंभीर स्वभाव के माने जाते हैं. इन लोगों को शोर-शराबा ज्यादा पसंद नहीं होता है. चहल-पहल में रहना इन लोगों को भाता नहीं है. यही वजह है कि ये लोग पार्टियों या पब्लिक इवेंट में नजर नहीं आते हैं.
मूलांक 8 में जन्मे लोग स्वभाव से बहुत कंजूस होते हैं. ये अपने पैसों को बचाकर रखना पसंद करते है. इसके अलावा, ये लोग किसी के साथ पैसों का लेनदेन करना पसंद नहीं करते हैं. यही वजह है कि ये लोग रिस्क लेने में डरते है.
मूलांक 8 में जन्मे लोग पैसों के मामले में बहुत धनी होते हैं. हालांकि, ये लोग फिजूलखर्च से बचते हैं. गैरजरूरी चीजों पर खर्च करने से पहले ये लोग लाख बार सोचते हैं. यही वजह है कि ये लोग अमीर ज्यादा होते हैं.
मूलांक 8 में जन्मे लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. ये अपने मेहनत के बल पर ऊंचा पद हासिल करते हैं. बड़ी से बड़ी परेशानियों का डटकर सामना करते हैं. इसके अलावा, इनमें लीडरशिप की भी क्वालिटी कूट-कूट कर भरी रहती है.