Numerology: अगर आपके साथ है ये मूलांक वाली लड़की,तो आप हैं किस्मत के राजा
Numerology: अगर आपके जीवन में भी यह लकी चार्म मौजूद हैं तो समझ लें कि आप ही असली सिकंदर है.जानें आखिर वह कौन सा मूलांक है.
By Shinki Singh | May 22, 2025 1:43 PM
Numerology: हमारे जन्म से ही हमारे जीवन में ग्रह-नक्षत्रों का काफी अहम रोल होता है.अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का मूलांक उसके स्वभाव, सोच और भाग्य को दर्शाता है. लेकिन कुछ मूलांक ऐसे होते हैं जो न केवल खुद के लिए बल्कि अपने जीवनसाथी के लिए भी सौभाग्य लेकर आते हैं. ऐसा ही एक मूलांक है जिसकी लड़कियां रिश्तों में भरोसे, समर्पण और सकारात्मकता की मिसाल होती हैं.ऐसा माना जाता है कि यदि किसी पुरुष के जीवन में यह मूलांक वाली लड़की शामिल होती है तो उसका भाग्य धीरे-धीरे चमकने लगता है.करियर में सफलता, निजी जीवन में संतुलन और मानसिक शांति यह सब कुछ इस रिश्ते के साथ आता है.तो चलिये आज हम आपको उस लकी मूलांक के बारे में बताते हैं.
कौन सा है वो मूलांक
अंकशास्त्र के अनुसार मूलांक 4 की लड़कियां बेहद खास मानी जाती हैं. जन्म की तारीख अगर 4, 13, 22 या 31 हो तो व्यक्ति का मूलांक 4 बनता है. इस अंक का संबंध राहु ग्रह से होता है जो स्थिरता रहस्य और गहराई का प्रतीक है.
वफादार और समर्पित जीवनसाथी: मूलांक 4 वाले लोग अपने रिश्तों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. वे अपने साथी के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहते हैं.
भावनात्मक रूप से स्थिर: इनका स्वभाव स्थिर होता है. ये आसानी से रिश्तों में उलझते नहीं हैं और जीवनसाथी के साथ स्थायित्व बनाए रखते हैं.
समझदार और परिपक्व: इन्हें जीवन के अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे ये रिश्तों में समझदारी दिखाते हैं.
संवेदनशील लेकिन व्यावहारिक: ये दिल से कोमल होते हैं लेकिन निर्णय लेने में व्यावहारिकता को प्राथमिकता देते हैं. यही संतुलन इन्हें एक अच्छा पार्टनर बनाता है.
सम्मान देने वाले: मूलांक 4 के लोग अपने जीवनसाथी को पूरा सम्मान देते हैं और उन्हें कभी नीचा महसूस नहीं कराते हैं.
लंबे रिश्तों में विश्वास: जब ये किसी के साथ होते हैं तो जीवनभर साथ निभाने की सोच रखते हैं और इनके दिल में अपने पाटर्नर के लिये प्यार भरपूर होता है.