Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं सबके दिलों की रानी, हर कोई बनता है दीवाना
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्मतिथि व्यक्ति के स्वभाव, विचार और भाग्य को दर्शाती है. जन्मतिथि के आधार पर मूलांक निकालकर ग्रहों का प्रभाव के बारे में जाना जाता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक की लड़कियों के बारे में बताएंगे, जो स्वभाव से बहुत सीधी और सरल होती हैं.
By Priya Gupta | May 25, 2025 2:01 PM
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि केवल एक साधारण तिथि नहीं होती, बल्कि ये उनके स्वभाव, विचार, व्यवहार और भाग्य के अनेक पहलुओं को उजागर करती है. अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को समझने के लिए सबसे पहले उसकी जन्मतिथि से मूलांक निकाला जाता है, जिसे प्राप्त करने के लिए जन्म तारीख के अंकों को जोड़कर एक अंक बनाया जाता है. हर मूलांक का संबंध एक विशेष ग्रह से होता है और वही ग्रह उस व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा का प्रवाह करता है. ऐसे में आज हम ऐसे मूलांक की लड़कियों के बारे में बताएंगे, जो बहुत सीधी होती हैं. आइए जानते हैं इनके स्वभाव के बारे में विस्तार से.
ये हैं जन्मतिथि और मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20, 19 और 29 को होता है, उनका मूलांक 2 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है.
मूलांक 2 की लड़कियां कभी दूसरों का दर्द नहीं देख पाती हैं. वे हर किसी की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है. इन्हीं वजह से ये दूसरों का दिल बहुत जल्द जीत लेती है.
बहुत सुंदर होती हैं इस मूलांक की लड़कियां
मूलांक 2 की लड़कियां दिल और दिमाग दोनों से बहुत सुंदर होती हैं. ये दूसरों का ख्याल और खुश रखना अच्छे से जानती हैं. इसके अलावा, ये जिन भी लोगों से बात करती हैं उनसे तुरंत दोस्ती कर लेती हैं.
नई चीजें करने में माहिर होती हैं
मूलांक 2 की लड़कियां नई-नई चीजे को करने में दिमाग लगाते रहती हैं. ये हर क्षेत्र में काम करने में बहुत माहिर होती हैं. इसके अलावा, इनका लव लाइफ भी बहुत अच्छा और खुशी से भरा रहता है.